30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गलत इलाज से बिगड़ी तबियत, अस्पताल पर सात महीने बाद कोर्ट के आदेश पर एफआईआर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला मरीज की मौत के सात महीने बाद अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।

2 min read
Google source verification
गलत इलाज से बिगड़ी तबियत, अस्पताल पर सात महीने बाद कोर्ट के आदेश पर एफआईआर

गलत इलाज से बिगड़ी तबियत, अस्पताल पर सात महीने बाद कोर्ट के आदेश पर एफआईआर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला मरीज की मौत के सात महीने बाद अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। अस्पताल के खिलाफ यह मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। पुलिस ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह मामला लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र का है। चिनहट निवासी अखिलेश कुमार अस्थाना ने यह शिकायत दर्ज की है। उनका आरोप है कि सात महीने पहले उनकी पत्नी को कमर दर्द की शिकायत पर निजी अस्पताल चंदन हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में फरवरी में भर्ती कराया था। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी पत्नी की हालत बिगड़ती ही चली गई। अखिलेश कुमार अस्थाना ने आरोप लगाया है कि उन्हें इलाज की जानकारी भी नहीं दी जा रही थी।

गलत उपचार से बिगड़ी तबियत

अखिलेश के मुताबिक कुछ दिन एडमिट रहने के बाद जब उनकी हालत काफी गंभीर हो गई, तब डॉक्टर ने किसी और हॉस्पिटल ले जाने की बात कही। डॉक्टर के कहने पर वे पत्नी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज शुरू होते ही उनकी पत्नी की मौत हो गई। मृतका के पति के मुताबिक डॉक्टरों से बातचीत में पता चला कि शुरुआती इलाज गलत दिया गया था, जिससे उनकी पत्नी की हालत और बिगड़ती चली गई।

कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई तहकीकात

अपनी पत्नी की मौत के बाद अखिलेश कुमार अस्थाना ने चंदन हॉस्पिटल के खिलाफ थाने में तहरीर दी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। परेशान अखिलेश ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। लगभग सात महीने लंबी लड़ाई के बाद कोर्ट ने चंदन हॉस्पिटल के मालिक, सीएमएस और अन्य स्टाफ पर मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दे दिए। कोर्ट के आदेश पर विभूति खंड थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: स्मृति ईरानी के लोकसभा क्षेत्र में बुजुर्ग की हत्या कर शव जलाया, भारी पुलिस बल तैनात

Story Loader