
उत्तराखंड में आज बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है
आईएमडी ने आज उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज होने से ठंड में बढ़ोत्तरी की संभावना है। उत्तराखंड में एक मार्च से लगातार हुई बारिश से कृषि से लेकर बागवानी तक को राहत मिली थी। गुरुवार से मौसम विशेषज्ञों ने फिर से मौसम बदलने के आसार जताए हैं। आज पर्वतीय जिलों में बारिश और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत और नैनीताल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम के मुताबिक आज यूएसनगर और हरिद्वार में मौसम सामान्य रहेगा। शेष जिलों में बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में 32 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया है। बर्फबारी के बाद राज्य भर में ठंड में बढ़ोत्तरी की पूरी संभावना है।
Published on:
14 Mar 2024 07:39 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
