
उत्तराखंड के सात जिलों में 11 और 12 जनवरी को बज्रपात का येलो अलर्ट जारी हुआ है
Uttrakhand, Weather Update Today: मौसम विभाग ने 11 और 12 जनवरी को घनघोर गर्जना के साथ उत्तराखंड के सात जिलों में बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही समूचे राज्य में बारिश का पूर्वानुमान भी जारी किया है। उत्तराखंड में पिछले दो दिन से मौसम शुष्क बना हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में दिन भर अच्छी धूप खिलने से ठंड का प्रभाव कम होता दिख रहा है। हालांकि पहाड़ में सुबह के समय जमकर पाला गिर रहा है, जिससे ठंड में बढ़ोत्तरी भी हो रही है। रात के समय भी पर्वतीय इलाकों में अच्छी खासी ठंड पड़ रही है।
मैदानी इलाकों में कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है। दिन के समय मैदानी इलाकों की अपेक्षा पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड कम हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 11 और 12 जनवरी को समूचे राज्य में बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि इन दो दिनों के दौरान राज्य के सात जिलों में आकाशीय बिजली कड़कने का भी खतरा है। आकाशीय बिजली को लेकर दो दिन तक सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
आईएमडी ने 11-12 जनवरी को उत्तराखंड के टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने आकाशीय बिजली कड़कने के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने, पेड़ों के नीचे नहीं जाने और घरों में बिजली का संचालन करने वाली वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी है।
संबंधित विषय:
Updated on:
09 Jan 2025 08:12 am
Published on:
09 Jan 2025 07:34 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
