
होटल में आग का मामला : सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान, अब तक हो चुकी हैं चार मौतें
लखनऊ. चारबाग स्थित एसएसजे इंटरनेशनल और विराट इंटनेशनल होटल में मंगलवार सुबह भयंकर आग लगने से चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। करीब 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। गंभीर घायलों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त होटल में 50 से अधिक लोग फंसे हुए थे। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर सभी लोगों को होटल से बाहर निकाला। डर के मारे कई लोग बेहोश हो गये, जिन्हें रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला। घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। जानकारी मिलते ही मंत्री रीता बहुगुणा जोशी घटनास्थल पर पहुंची। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और गंभीर घायलों के लिये 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
लखनऊ पुलिस आईजी एस पांडेय ने बताया कि होटल में 50 से अधिक लोग फंसे थे। इनमें से चार लोगों की जलने से मौत हो गई है। हालांकि, संख्या अभी बढ़ सकती है। रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है, लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू पाने का प्रयास जारी है। होटल का कोना-कोना तलाशा जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि सुबह करीब छह बजे पुलिस को होटल में आग लगने की सूचना मिली। 15 मिनट में पुलिस फोर्स होटल पहुंच गई और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया।
पड़ोस के होटल को भी चपेट में ले लिया
मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे राजधानी के एसएसजी इंटरनेशनल होटल में जब सब लोग सोये हुए थे, अचानक चीख पुकार मच गई। हर तरफ आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। जब तक लोग कुछ समझ पाते एसएसजी इंटरनेशनल होटल में लगी आग ने पड़ोस के विराज होटल को भी चपेट में लिया। देखते ही देखते दोनों होटल पूरी तरह से आग की चपेट में आ गये। जिस वक्त आग लगी, उस वक्त होटल में कई लोग मौजूद थे।
मानकों को दरकिनार कर चल रहा था होटल!
आग की सूचना मिलते ही दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गईं। चश्मदीदों की मानें तो होटल के अंदर अचानक तेज धमाका हुआ और उसके बाद भयंकर आग लग गई। आग की वजहों का अभी पता नहीं चला है। कहा जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। मानकों को दरकिनार कर होटल चलने की भी बात सामने आ रही है। फिलहाल होटल में आग कैसे लगी, जांच के आदेश दे दिये गये हैं?
Published on:
19 Jun 2018 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
