
बद्रीनाथ धाम में सीएम योगी ने पूजा- अर्चना की और गुरुओं का पिंड दान किया।।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज भगवान बद्री विशाल के दर्शन करके पूजा- अर्चना की। इसके साथ ही बदरीनाथ के ब्रह्म कपाल में सीएम योगी ने अपने गुरूओं का पिंडदान भी किया। इस दौरान सीएम योगी के साथ बदरी- केदार मंदिर समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम योगी मौसम साफ होते ही रविवार को केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने पूजा- अर्चना की।
योगी आदित्यनाथ शनिवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे थे। आर्मी हेलीपैड माणा में प्रशासन, पुलिस और आर्मी के अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने सरस्वती नदी के दर्शन कर जल ग्रहण किया। इसके बाद मूसा पानी का भ्रमण कर मुख्यमंत्री योगी ने भारत-चीन सीमा पर घस्तोली में तैनात आईटीबीपी के जवानों से मिलकर उनका हौसला भी बढ़ाया।
जवानों ने भारत माता की जय के नारे लगाए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अचानक अपने बीच पाकर उत्साहित जवानों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री ने श्री बद्रीनाथ धाम में निर्माणाधीन उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह के शेष निर्माण कार्यों को जल्द पूरा किया जाए ताकि श्री बद्रीनाथ धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को इसका शीघ्र लाभ मिल सके।
उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि है: सीएम योगी
योगी ने कहा कि उत्तराखंड मेरे लिए नया क्षेत्र नही है। यह मेरी जन्मभूमि भी है। मैने अपना बचपन उत्तराखंड में ही बिताया है और जब भी मुझे उत्तराखंड आने का अवसर मिलता है तो मुझे बहुत अतंहकरण से आनंद की अनुभूति होती है। आज श्री बद्री विशाल के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जहां अनेक संतों एवं योगियों ने अपनी साधना और तप से पवित्र किया है। इस दौरान बद्रीनाथ मंदिर परिसर में सुरक्षा के भी पुख्ता इन्तजाम थे।
Updated on:
08 Oct 2023 07:22 pm
Published on:
08 Oct 2023 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
