scriptयोगी कैबिनेट का फैसला, नोएडा के 3 लाख बायर्स को मिलेगा फ्लैट | Yogi Cabinet's decision, 3 lakh buyers of Noida will get flat | Patrika News
लखनऊ

योगी कैबिनेट का फैसला, नोएडा के 3 लाख बायर्स को मिलेगा फ्लैट

यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने आज यानी 19 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। सुबह 11 बजे लोकभवन में सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक हुई। 19 प्रस्तावों पर मुहर लग गई।

लखनऊDec 19, 2023 / 01:54 pm

Upendra Singh

cm_yogi.jpg
इस प्रस्ताव के अनुसार, राज्य सरकार ने जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया में स्थित ग्राम चंदन चौकी में स्थित “सरस्वती विद्या मंदिर” को एक.सी.टी. (गवर्नमेंट ग्रांट एक्ट) की भूमि पर स्थापित किए जाने का प्रस्ताव किया है, जिसके लिए 1.283 हेक्टेयर भूमि का लीज़ प्रदान किया जाएगा।
गांवों में 4जी मोबाइल सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव पेश किया गया
भारत सरकार की भारत नेट योजना के तहत, ऑप्टिकल फाइबर केबल की व्यापक स्थापना के लिए और ग्राम पंचायतों तक मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए, गांवों में 4जी मोबाइल सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया गया है, जिसमें वन भूमि के प्रीमियम और लीज रेंट की छूट सहित बहुत ही उदारीकृत की गई है।
यूपी कैबिनेट में पेश किया गया प्रस्ताव

Hindi News/ Lucknow / योगी कैबिनेट का फैसला, नोएडा के 3 लाख बायर्स को मिलेगा फ्लैट

ट्रेंडिंग वीडियो