
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, 7 की मौत, 34 घायल, सीएम योगी ने दिए चिकित्सीय सुविधा के निर्देश
लखनऊ. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक और बस की टक्कर से 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 34 लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की मृत्यु पर शोक संवेदना प्रकट की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से घायलों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली से वाराणसी जा रही थी बस
शनिवार देर रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मैनपुरी के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होतर टकरा गई। यह बस दिल्ली से वाराणसी जा रही थी। मैनपुरी जिले के करहल थानाक्षेत्र के पास बस अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई। बस में फंसे बाकी यात्रियों की मदद के लिए स्थानीय लोगों बचाव कार्य में जुट गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Published on:
21 Apr 2019 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
