19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

योगी सरकार ने लेखपालों को दी खुशखबरी, इतना बढ़ा दिया वाहन भत्ता, जल्द जारी होगा आदेश

योगी सरकार उत्तर प्रदेश के लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को सौगात दी है। सरकार ने वाहन भत्ते में बढ़ोत्तरी कर दी है। लेखपालों को अब ₹1500 और राजस्व निरीक्षकों को ₹2000 का मासिक वाहन भत्ता मिलेगा।

सीएम योगी। PC - Twitter

योगी सरकार उत्तर प्रदेश के लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों की लंबे समय से लंबित मांग पूरी करने जा रही है। जल्द ही उनके वाहन भत्ते में बढ़ोतरी होने वाली है। राजस्व परिषद द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर सहमति बन गई है, और राजस्व विभाग इस संबंध में जल्द ही शासनादेश जारी करेगा।

इस प्रस्ताव के तहत, लेखपालों को अब ₹1500 और राजस्व निरीक्षकों को ₹2000 का मासिक वाहन भत्ता मिलेगा। यह उन हजारों लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों के लिए राहत की बात है, जो कई गांवों की जिम्मेदारी संभालते हैं और कम वाहन भत्ते के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 30,873 लेखपाल और 4,281 राजस्व निरीक्षक कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें : आटो ड्राइवर ने 23 हिंदू लड़कियों को फंसाया, स्टेट्स लगाया, ‘कुछ लोगों की जितनी उम्र नहीं उससे ज्यादा मेरी गर्लफ्रेंड’

नायब तहसीलदारों के ग्रेड पे में भी होगा इजाफा

इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार नायब तहसीलदारों के ग्रेड पे को भी बढ़ाने की तैयारी में है। राजस्व परिषद ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा है, जिसमें नायब तहसीलदारों का ग्रेड पे ₹4200 से बढ़ाकर ₹4800 करने का सुझाव दिया गया है। नायब तहसीलदारों ने अपने मातहतों से काम लेने में आ रही दिक्कतों के चलते यह मांग रखी थी, जिसे राजस्व परिषद ने गंभीरता से लिया है।