Lucknow News: श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आगामी 05 सालों में प्रदेश को बाल श्रम मुक्त कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है
यूपी के श्रम और सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीओसीबोर्ड ने श्रमिकों के हितों के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के श्रमेव जयते के नारे ने श्रमिकों को सम्मान देने के साथ-साथ उनकी पूरी जीवन शैली को ही बदलने का कार्य किया है। तो वहीं प्रदेश सरकार श्रमिकों और मजदूरों के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। सरकार ने प्राथमिकता पर किसानों और मजदूरों के हितलाभ की योजनायें चलाते हुए उनके जीवन में बदलाव लाने का कार्य किया है।
प्रदेश को बाल श्रम मुक्त कराने के लिए चरणबद्ध कार्य योजना तैयार
अनिल राजभर ने कहा कि आगामी 05 सालों में प्रदेश को बाल श्रम मुक्त कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है और यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रियता और मेहनत से कार्य करना होगा। उन्होंने प्रदेश को बाल श्रम मुक्त कराने के लिए चरणबद्ध कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।
किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: श्रम मंत्री
श्रम मंत्री ने प्रदेश की योगी सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप बाल श्रमिकों एवं अनाथ बच्चों हेतु प्रदेश के 18 मण्डलों में अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिन मण्डलों में निर्माण कार्य किन्हीं कारणों से पूरा नहीं हो सका है। उसका निस्तारण कराते हुए निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।