25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलीगढ़ में उद्योग केंद्र स्थापित करने की तैयारी कर रही सरकार, Mini Stadium से बदलेगी गाँव की तस्वीर

उत्तर प्रदेश सरकार ने लगातार अपनी स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं को आगे बढ़ाते हुए हर जिले में केंद्र स्थापित कर रही है। जिसमें अब अलीगढ़ में भी बड़े उद्योग स्थापित किए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

Apr 18, 2022

File Photo of Mini Stadium announced to Yogi Adityanath

File Photo of Mini Stadium announced to Yogi Adityanath

योगी सरकार उत्तर प्रदेश में युवाओं के रोजगार के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म तैयार करने जा रही है। राज्य सरकार की योजना अलीगढ़ में मिनी औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की है। इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र फरुर्खाबाद और तालकटोरा लखनऊ में अवस्थापना सुधार के कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। वहीं जिले में मिनी स्टेडियम का निर्माण भी जल्द ही योगी सरकार करने जा रही है। जिससे गांवो से निकलकर खिलाड़ी जिले में तैयारी कर सकेंगे।

Business Planing in Aligarh

उद्योगों को चलाने में काफी आसानी होगी। सरकार ने इसे अपनी 100 दिन की कार्ययोजना में शामिल किया है। सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, योगी सरकार का लक्ष्य है कि अगले पांच सालों में उत्तर प्रदेश देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था बने और प्रदेश में हर परिवार में कम से कम एक व्यक्ति के पास रोजगार उपलब्ध हो। इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए योगी सरकार-2.0 तेजी से कदम बढ़ा रही है।

Mini Stadium and Corporate

उत्तर प्रदेश सरकार अलीगढ़ में मिनी औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना करने जा रही है। मिनी औद्योगिक क्षेत्र के शिलान्यास को सरकार ने 100 दिन की कार्ययोजना में शामिल किया है। यह मिनी औद्योगिक क्षेत्र प्रदेश की अर्थव्यवस्था में तो योगदान देगा ही, साथ ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगा। इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए दिल्ली या दूसरे महानगरों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें अपने घर के पास ही रोजगार के अवसर मिलेंगे और क्षेत्र का विकास होगा। इससे यहां उद्योगों को बेहतर ढंग से चलाने में सुविधा होगी।