scriptUP Budget 2020 : योगी सरकार के चौथे बजट में चिकित्सा क्षेत्र में इतने करोड़ का बजट, नवसृजित जिलों में बनेंगे अस्पताल | Yogi government presents budget in the field of medicine | Patrika News

UP Budget 2020 : योगी सरकार के चौथे बजट में चिकित्सा क्षेत्र में इतने करोड़ का बजट, नवसृजित जिलों में बनेंगे अस्पताल

locationलखनऊPublished: Feb 18, 2020 02:40:28 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने चौथे बजट में चिकित्सा के क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 35 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है।

योगी सरकार के चौथे बजट में चिकित्सा क्षेत्र में इतने करोड़ रुपए प्रस्तावित

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने चौथे बजट में चिकित्सा के क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 35 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। लखनऊ सिविल अस्पताल के लिए 20 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। इसके साथ ही ट्रामा सेंटर के लिए 12.50 करोड़ रुपए, केजीएमयू के लिए 919 करोड़ रुपए, एसजीपीजीआइ के लिए 820 करोड़ और एसजीपीजीआइ के लिए 820 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। साथ ही यह भी प्रावधान है कि नवसृजित जिलों में अस्‍पताल बनाया जाएगा और योगी सरकार के इस चौथे बजट में ग्रामीण क्षेत्र के सीएचसी को 100 बेड के अस्पताल में बदलने के लिए 50 करोड़ रुपए आवंटित करने का प्रावधान रखा गया है। बता दें कि मंत्री परिषद ने कैबिनेट बैठक में लगभग 5.25 लाख करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी है।

चिकित्‍सा क्षेत्र में यह है बजट का प्रावधान

1. लखनऊ सिविल अस्पताल के लिए 20 करोड़
2. ट्रामा सेंटर के लिए 12.50 करोड़
3. केजीएमयू के लिए 919 करोड़
4. एसजीपीजीआइ के लिए 820 करोड़
5. कैंसर संस्थान लखनऊ के लिए 187 करोड़
6. राम मनोहर लोहिया के लिए 477 करोड़
7. जिला अस्‍पतालों के लिए 70 करोड़
8. ग्रामीण सीएचसी बेहतरी के लिए 50 करोड़
9. सीएचसी केंद्रों के लिए 65 करोड़
10. मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ के लिए 97 करोड़
11. अस्‍पताल स्‍थापना के लिए 30 करोड़
12. इटावा स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए 309 करोड़
13. नवसृजित जिलों में अस्‍पताल बनेगा
14. 100 बेड संयुक्‍त चिकित्‍सालय बनेगा
15. सीएम शिक्षुता प्रोत्‍साहन योजना जा रहे
16. हरदोई में मेडिकल कालेज प्रस्तावित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो