23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 मिनट से ज्यादा लेट आने वालों का वेतन काटेगी Yogi सरकार, अनुपस्थिति मानकर घर भेजे जाएंगे वापस

यह निर्देश आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर मिश्र दयालु ने दिए। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी विभाग के सभी कार्यालयों में बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था की जाए।

less than 1 minute read
Google source verification
daya_shankar_dayal.jpg

Daya Shankar Mishra Dayalu File Photo

उत्तर प्रदेश सरकार देर से ऑफिस आने वाले कर्मचारियों से अब सख्ती से निपटेगी। यूपी में आयुष विभाग के कर्मचारियों को अब लेट-लतीफी भारी पड़ेगी। अगर ऑफिस पहुंचने में 10 मिनट से अधिक की देरी हुई तो उन्हें अनुपस्थित मानकर वेतन काट दिया जाएगा। यह निर्देश आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर मिश्र दयालु ने दिए। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी विभाग के सभी कार्यालयों में बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था की जाए। आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि निर्माणशाला के ऑडिटोरियम में विभागीय समीक्षा बैठक में मंत्री ने दो टूक कहा कि सभी कर्मचारी हर हाल में सुबह 10 बजे कार्यालय पहुंचे। अगर 10 बजकर 10 मिनट से एक मिनट भी लेट पहुंचते हैं, तो उसे अनुपस्थित मानकर उस दिन का वेतन काट दिया जाएगा। अधिकारी बायोमीट्रिक उपस्थिति की मॉनीटरिंग करेंगे।

जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया

मंत्री ने आयुष अस्पतालों के निर्माण के लिए लोगों द्वारा दान की गई जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया जाए। आयुष चिकित्सा पद्धति का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए। बाजार में बिकने वाली नकली दवाओं पर शिकंजा कसा जाए। आयुष चिकित्सालयों में सप्लाई की जा रही दवाओं की एक्सपायरी डेट का डाटा तैयार किया जाए। एक्सपायर होने के बाद दवाएं तत्काल नष्ट की जाएं।

यह भी पढ़ें - जिस एक्सप्रेस वे का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया, वहां जान जा रही है लोगों की- अखिलेश यादव

बैठक में आयुर्वेद निदेशक डा. एसएन सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मियों को लंच के लिए 30 मिनट का समय निर्धारित किया था। सीएम योगी सरकारी कार्यालयों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं। उधर, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक लगातार जिला अस्पताल और सीएचसी व पीएचसी का दौरा कर रहे हैं।