
UP Government School Students File Photo
बेसिक शिक्षा स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को योगी सरकार ने बड़ी राहत दी है। प्रदेश सरकार छात्रों के अभिभावकों के खाते में 1200-1200 रुपये डाले जाएंगे जिससे कि वह यूनिफॉर्म, जूते-मोजे सहित पेन, पेंसिल भी खरीद सकेंगे। पहले यह राशि 1100 रुपये थी। बढ़ी हुई राशि अभिभावकों के अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए इसी शैक्षणिक सत्र में प्रति छात्र 1200 रुपये डीबीटी के जरिये दिए जाएंगे। यह राशि कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए दी जाएगी। वर्तमान शैक्षिक सत्र में दो करोड़ बच्चों के नामांकन लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 1.91 करोड़ बच्चे नामांकित हो चुके हैं। नामांकित बच्चों के अभिभावकों के बैंक खातों में 1200 रुपये की रकम भेजने पर कुल 2225.6 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
स्टेशनरी में शामिल ये सामान
बता दें कि प्रदेश सरकार हर साल दो जोड़ी यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपये, स्कूल बैग के लिए 175 रुपये, जूते-मोजे के लिए 125 रुपये और स्वेटर के लिए 200 रुपये देती थी। डीबीटी के माध्यम से ही यह राशि अभिभावकों के खाते में ट्रांसफर की जाती थी। इस बार यूपी सरकार स्टेशनरी का सामान खरीदने के लिए भी पैसे दे रही है। स्टेशनरी में चार कॉपियां, दो पेन, दो पेंसिल, दो रबड़ और दो शार्पनर शामिल किया गया है।
दो करोड़ छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य
मालूम हो कि वर्तमान में कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म केंद्र और राज्य सरकार के बजट से जूता-मोजा, स्वेटर, स्कूल बैग निशुल्क उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है। शैक्षिक वर्ष 2021-22 में डीबीटी के माध्यम से लाभान्वित छात्र-छात्राओं की संख्या 1,56,28,121 है। वहीं, शैक्षिक वर्ष 2022-23 में दो करोड़ छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। डीबीटी के माध्यम से धनराशि ट्रांसफर होने से पारदर्शी व्यवस्था स्थापित हो सकेगी।
Published on:
29 Jul 2022 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
