
लखनऊ. पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है। इसी बीच आगरा एक्सप्रेस वे पर अपने पति के साथ जा रही महिला पत्रकार के साथ पुलिस की वर्दी में एक युवक ने छेड़छाड़ की है। महिला पत्रकार ने वर्दी में युवक का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है जिसके बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
बाइक से जा रही थी महिला पत्रकार
आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर महिला पत्रकार अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी। वर्दी धारक बाइक सवार युवक ने चेकिंग के बहाने महिला को रोका और छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला ने आरोपी युवक का वीडियो बनाना शुरू किया तो युवक ने महिला का फोन छीन कर जमीन पर पटक दिया। जब महिला ने अपना परिचय दिया तब युवक बिना कुछ बोले वहां से भाग गया। अच्छी बात यह रही कि महिला के फोन में वीडियो रिकॉर्ड हो गया, जिसे महिला ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित महिला एक निजी चैनल में संवाददाता है और परिवार के साथ काकोरी में रहती हैं।
Updated on:
18 Nov 2021 12:02 pm
Published on:
18 Nov 2021 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
