11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीआईजी कार्यालय पास वैन के अंदर युवक की हत्या से सनसनी

घटना स्‍थल पर थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्र और पुलिस उपमहानिरीक्षक आरकेएस राठौर ने निरीक्षण किया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sudhir Kumar

Oct 27, 2016

Murder in Gomtinagar

Murder in Gomtinagar

लखनऊ. गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित डीआईजी कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर एक वैन चालक की नृशंस हत्या कर दी गई। गुरुवार को दिन दहाड़े हुए हत्याकांड को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। हत्या की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान करवाने का प्रयास किया। उसके बाद शव को लोहिया संस्थान के मर्चरी वार्ड में रखवाया दिया। मृतक की पहचान चालक संजीव शर्मा के रूप में हुई है। उसकी पत्नी ने नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। घटना स्थल पर थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्र और डीआईजी आरकेएस राठौर ने भी पहुंचे और मौके पर निरीक्षण किया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि 40 वर्षीय वैन चालक संजीव शर्मा जयपुरिया कॉलेज और अन्य स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने का काम करता था। उसके पास तीन वैन थी। रोज की तरह गुरुवार को 10 बजे संजीव ने जयपुरिया में बच्चों को छोड़ा, लेकिन इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। दोपहर डेढ़ बजे के आसपास किसी ने जयपुरिया के पास वैन में संजीव के खून से सने लथपथ शव को देखा तो वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में 100 नंबर पर सूचना दी गई। मौके पर पहुंची गोमती नगर पुलिस ने वैन से शव को निकलवाकर लोहिया संस्थान के मर्चरी वार्ड में रखवाया। थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक की पहचान संजीव शर्मा के रूप में हुई है। उसकी पत्नी ने नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। पहचान होने के बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें

image