29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Zafaryab Jilani Death: बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष जफरयाब जिलानी का निधन, देश के सीनियर वकीलों में थे शुमार

Zafaryab Jilani Death: जफरयाब जिलानी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का बुधवार को निधन हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

May 17, 2023

Zafaryab Jilani Babri Masjid Action Committee President passed away

जफरयाब जिलानी

Zafaryab Jilani Death: देश के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता जिन्होंने अयोध्या के रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील रहे ‘जफरयाब जिलानी’ का बुधवार को लखनऊ में निधन हो गया। जफरयाब जिलानी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने लखनऊ के निशातगंज स्थित हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली।

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने दुख जताया
जफरयाब जिलानी आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव थे और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक भी थे। इतना ही नहीं वे यूपी के अपर महाधिवक्ता भी रह चुके हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश के एडवोकेट जनरल के तौर पर भी काम किया था। उनके निधन के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी दुख जताया है।

जफरयाब जिलानी के बेटे नजफ जिलानी ने बताया कि अचानक BP बिगड़ जाने की वजह से उनका निधन हो गया। वह आईसीयू वॉर्ड में डॉक्टर मनु सेठ की निगरानी में थे। उनको यूरीन की समस्या थी। यूरिन इंफेक्शन के अलावा उनके पिता को 2021 में ब्रेन हेमरेज हो गया था।

यह भी पढ़ें: ब्राह्मणों का नेता, पूर्वांचल का बाहुबली, जिसने जलवा कायम रखने के लिए जरायम छोड़ शुरू की थी राजनीति, जानिए पूरी कहानी

नजफ जिलानी ने बताया कि उनके पिता का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में डॉ. रवि शंकर के सुपरविजन में इलाज चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत काफी नासाज थी। लखनऊ के ऐशबाग कब्रिस्तान में रात 9 बजे उनके पिता को सुपुर्दे खाक किया जाएगा। इससे पहले लखनऊ के नदवा में रात करीब 8:45 नमाज अदा की जाएगी।

Story Loader