31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर्बल कंपनी के मैनेजर से साढ़े दस लाख की लूट, पूर्व कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड, 5 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से कुछ दिनों पहले चोरी की घटना प्रकाश में आई थी। अब कोतवाली पुलिस ने एक हर्बल कंपनी के मैनेजर से हुई 10.80 लाख रुपए की लूट का खुलासा किया है। पूर्व कर्मचारी ही लूट का मास्टर माइंड निकला।

3 min read
Google source verification
हर्बल कंपनी के मैनेजर से साढ़े दस लाख की लूट

आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से कुछ दिनों पहले चोरी की घटना प्रकाश में आई थी। अब कोतवाली पुलिस ने एक हर्बल कंपनी के मैनेजर से हुई 10.80 लाख रुपए की लूट का खुलासा किया है। पूर्व कर्मचारी ही लूट का मास्टर माइंड निकला। पुलिस ने अपचारी बालक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 लाख 50 हजार 500 रुपए बरामद किया है। वहीं बाकी रकम 129500 रुपए आरोपियों ने आना-जाना, खाना-पीना में खर्च करना बताया।

गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए एएसपी आकाश राव ने प्रेसवार्ता में बताया कि परफेक्ट हर्बल एण्ड ऑयल कम्पनी बिरकोनी के मैनेजर संजीव तिवारी निवासी त्रिमूर्ति कॉलोनी महासमुंद से 10.80 लाख रुपए की लूट की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 392, 34 भादवि का अपराध कायम कर एसडीओपी मंजूलता बाज के नेतृत्व में अशोक वैष्णव प्रभारी थाना सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल से सउनि प्रकाश नंद की टीम गठित की गई।

यह भी पढ़ें: Road Accident: ट्रक से जा टकराई बाइक, दो युवक की मौत, एक की हालत गंभीर

टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर वहां से जानकारी एकत्रित की और प्रार्थी से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। आरोपियों की पता-तलाश के दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बलजीत उर्फ बॉबी टंडन निवासी वार्ड-4 नयापारा शारदा मंदिर महासमुंद, अजय कुमार बांधे, सलीम कुर्रे निवासी नयापारा अछरीडीह एवं एक अन्य साथी को घटना के दिन बिरकोनी औद्योगिक के आस-पास घुमते देखा गया था। टीम ने उनकी पता-तलाश की तोे बॉबी एवं सलीम को बिलासपुर सरकड़ा में बॉबी के किसी रिश्तेदार के यहां जाना पता चला। इसके बाद पुलिस टीम बिलासपुर रवाना हुई।

टीम ने आवास कॉलोनी सरकड़ा जिला बिलासपुर में दबिश देकर दो संदिग्धों को पकड़कर कोतवाली महासमुंद लाया। संदिग्धों से नाम-पता पूछने पर बलजीत उर्फ बॉबी (24) और सलीम कुर्रे (19) बताया। संदिग्धों से पृथक-पृथक बारिकी से पूछताछ करने पर 2 अप्रैल को 9:15 बजे अपने अन्य दो साथी अजय कुमार बांधे एवं एक अपराची बालक के साथ मिलकर कंपनी बिरकोनी के मैनेजर से बैग में रखी रकम छिनकर भागना बताए। आरोपियों के बताए अनुसार अजय बांधे व अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का दूसरा मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनकर हुआ तैयार, अब AIIMS का है इंतजार...

योजना के अनुसार तुमाडबरी बांधा महासमुंद के पास मिले और रुपए को आपस में बंटवारा कर बैग को बांध में फेंक कर घर चले गए। बॉबी ने अपने हिस्से में मिले रकम में से 2.50 लाख रुपए घर में छोड़कर घटना के दूसरे दिन सलीम के साथ शेष रकम 2.75 लाख रुपए लेकर बिलासपुर गया। जहां उसकी मौसी नेहा उर्फ नीतू बंजारे निवासी बहतराई आवास कॉलोनी सरकड़ा बिलासपुर ने उनके रहने की व्यवस्था की। बॉबी व सलीम ने उसे 2.70 लाख रुपए दिए। टीम ने बॉबी से 2.50 लाख, अजय बांधे से 240500, सलीम से 2 लाख, अपचारी बालक से 10 हजार, नेहा बंजारे से 2.50 लाख कुल 950500 रुपए जब्त की। बैग व बैग में रखे रजिस्टर, पेन कार्ड, आधार कार्ड आदि को जब्त कर धारा 392, 34 भादवि के तहत कार्रवाई गई।

साथियों के साथ मिलकर बनाई योजना, फिर दिया लूट को अंजाम
एएसपी आकाश राव ने बताया कि घटना का मास्टर माइंड अजय कुमार बांधे एक वर्ष पूर्व हर्बल एण्ड ऑयल कम्पनी बिरकोनी में काम करता था। वह कम्पनी के मैनेजर द्वारा अपने पास बैंग में नकदी रकम रखकर आना-जाना करना जानता था। जिसकी जानकारी उसने अपने साथियों दी। फिर सबने मिलकर लूटने की योजना बनाई। योजना की जानकारी बॉबी ने अपनी मौसी नीतू उर्फ नेहा बंजारे को दी।

योजना अनुसार चारों दो बाइक से फैक्ट्री के पास पहुंचकर मैनेजर के निकलने का इंतजार किए और रात लगभग 9 बजे मैनेजर के अपने घर जाने के लिए निकलने पर उसका पीछा लगे। साराडीह मोड़ के पास सुनसान जगह पाकर मैनेजर को धक्का देकर गिरा दिए और बैग को छिनकर महासमुंद की ओर भाग गए।