31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atmanad Adimmission 2023 :अंग्रेजी माध्यम कॉलेज में स्नातक कोर्सेज एडमिशन की पहली सूची जारी, यहां पर जानें मेरिट लिस्ट

Atmanad Adimmission : स्वामी आत्मानंद( Chhattisgarh latest hindi news) अंग्रेजी मीडियम में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ( education update ) पहली मेरिट सूची( CG education hindi news ) शनिवार को जारी की गई। चयनित छात्र( cg admission notiication 2023) प्रवेश ले सकते हैं। कुल 240 सीटों के लिए प्रवेश होगा

2 min read
Google source verification
Atmanad Adimmission  :अंग्रेजी माध्यम कॉलेज में स्नातक कोर्सेज एडमिशन की पहली सूची  जारी, यहां पर जानें मेरिट लिस्ट

Atmanad Adimmission :अंग्रेजी माध्यम कॉलेज में स्नातक कोर्सेज एडमिशन की पहली सूची जारी, यहां पर जानें मेरिट लिस्ट

महासमुंद. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची शनिवार को जारी की गई। चयनित छात्र प्रवेश ले सकते हैं। कुल 240 सीटों के लिए प्रवेश होगा।

कॉलेज से मिली जानकारी के बीए प्रथम वर्ष के लिए 15 छात्रों की सूची जारी की गई है। इसमें 91 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक अंक पाने वाले छात्रों का चयन किया गया है। बीकॉम प्रथम वर्ष में 43 छात्रों की सूची जारी की गई है। इसमें 90 प्रतिशत से 46 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्रों का चयन हुआ है।

यह भी पढ़ें : CG weather : मानसून हुआ बेवफा ! उमस से हलाकान लोग , कब होगी बारिश ?

बीएससी कम्प्यूटर में 30 छात्रों का चयन किया गया है। 81 प्रतिशत से 47 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्रों का चयन किया गया है। वहीं बीएससी मैथ्स में 22 छात्रों की सूची जारी की गई है। इसमें 83 से 51 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्रों का चयन हुआ है।

प्रथम चरण में चयनित छात्रों को 18 जुलाई तक प्रवेश लेना होगा। 19 जुलाई से दूसरे चरण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। बीए में अंग्रेजी साहित्य, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र एवं बीएससी गणित समूह, बीएससी कंप्यूटर साइंस एवं बीकॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसे 4 पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : CG Exam Result: अटल यूनिवर्सिटी ने जारी किये 6 विषय का रिजल्ट, कितने प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास ? जानिए पूरी डिटेल्स

इस वर्ष कुल 240 सीट स्वीकृत किए गए हैं। इसमें बीए (कला संकाय) में 90 सीट, बीएससी (गणित) में 60, बीएससी कंप्यूटर साइंस में 60 एवं बीकॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन में 60 सीट शामिल है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष बीए में सामान्य व पिछड़ वर्ग के छात्रों की फीस 1296 और आरक्षित वर्ग के छात्रों की फीस 1181 रुपए होगी।

वहीं बीएससी गणित में सामान्य वर्ग की फीस 1316 और आरक्षित वर्ग में 1201 रुपए निर्धारित की गई है। वहीं बीकॉम में सामान्य वर्ग में 1816 और आरक्षित वर्ग 1701 निर्धारित किया गया है। कॉलेज के प्रभारी ईपी चेलक ने बताया कि मेरिट सूची जारी कर दी गई है।

मेरिट सूची 13 को

मेरिट सूची 13 कोपीजी पाठक्रम में दूसरे चरण की मेरिट सूची 13 जुलाई को कॉलेजाें के द्वारा जारी किया जाएगा। छात्रों को प्रवेश 13 जुलाई से 21 जुलाई तक प्रवेश लेना होगा। तृतीय चरण की मेरिट सूची कॉलेजों के द्वारा 22 जुलाई को जारी की जाएगी। चयनित छात्रों को 22 जुलाई से 31 जुलाई तक छात्रों को प्रवेश लेना होगा।

दूसरी लिस्ट जारीशासकीय कॉलेज में शनिवार को दूसरी मेरिट सूची जारी की गई। शनिवार को चयनित छात्रों की भीड़ प्रवेश के लिए लगी रही। पहले चरण में ज्यादातर चयनित छात्रों ने एडमिशन नहीं लिया। दूसरे चरण में चयनित छात्रों को 18 जुलाई तक प्रवेश लेना होगा। प्रवेश नहीं लेने पर रिक्त सीटों पर तीसरे चरण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

Story Loader