
CG Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 28 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। ब्लॉक में 107 पंचायतों में सरपंच पद के लिए दो दिनों में 74 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया हैं। जबकि, पंच के 1391 पद के लिए 633 लोगों ने नामांकन जमा किया हैं। वहीं जनपद सदस्य पद की बात करें तो 25 निर्वाचन क्षेत्रों में से मात्र आठ क्षेत्र से 10 लोगों ने नामांकन जमा किए हैं।
तीन स्तरों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होगा। इसके लिए 28 जनवरी से जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच पद के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। सरायपाली ब्लॉक के 107 पंचायतों को नामांकन फार्म वितरण करने 10 सेक्टर में विभाजित किया गया है। इसमें ग्राम पंचायत नवरंगपुर, बालसी, केदुवा, भोथलडीह, छुईपाली, सिंघोड़ा, किसड़ी, बलौदा, तोरेसिंहा व जोगनीपाली शामिल हैं।
दो दिनों में सेक्टर अनुसार आए सरपंच व पंच पद के लिए नामांकन की बात करें तो बालसी सेक्टर में सरपंच के 10 पद के लिए 15 नामांकन, 130 पंच पद के लिए अभी तक दो दिनों में 72 नामांकन जमा हुए हैं। इसी तरह केदुवां में सरपंच के 12 पद के लिए 8 नामांकन, पंच के 160 पदों के लिए 94 नामांकन, नवरंगपुर में सरपंच के 12 पद के लिए दो नामांकन, पंच के 166 पद के लिए 69, भोथलडीह में सरपंच के 10 पदों के लिए 8 और पंच के 126 पदों के लिए 49 नामांकन, छुईपाली में सरपंच के 11 पदों के लिए 11 नामांकन और पंच के 251 पदों के लिए 80 नामांकन, जोगनी पाली में सरपंच के 10 पदों के लिए 11 नामांकन, पंच के 134 पदों के लिए 61 नामांकन।
इसके अलावा बलौदा में सरपंच के 11 पद के लिए एक नामांकन, 145 पंच पद के लिए 35 नामांकन, किसड़ी में सरपंच के नौ पदों के लिए 6 नामांकन और 108 पंच पदों के लिए 58 नामांकन, तोरसिहा में सरपंच के 11 पद के लिए 7 नामांकन व पंच के 139 पदों के लिए 74 नामांकन, इसी तरह सिंघोड़ा सेक्टर में 11 सरपंच पदों के लिए चार नामांकन व 132 पंच पद के लिए 41 नामांकन दाखिल किया गया है। दो दिनों में 10 लोगों ने जनपद सदस्य पद के लिए किया नामांकन दाखिल किया।
सरायपाली जनपद क्षेत्र अंतर्गत 25 निर्वाचन क्षेत्र है। इसमें अभी तक आठ क्षेत्र के लिए 10 प्रत्याशियों ने ही नामांकन दाखिल किए हैं। इसमें जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक-2 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है, जहां देवमोती बरिहा केदुवां ने नामांकन दाखिल किया है। जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक-5 अनारक्षित महिला सीट के लिए हरिता पिता जगदीश पटेल चकरदा ने नामांकन दाखिल किया है।
क्षेत्र क्रमांक-7 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला सीट में निर्मला पति पंडित राम, क्षेत्र क्रमांक-9 अनुसूचित जाति मुक्त सीट से नर्मदा पति संजय सागर कलेंडा, जशोवंती कलेंडा, निराकार सागर सुखापाली, क्षेत्र क्रमांक-10 अनारक्षित महिला सीट के लिए रेखा पति राजेश तिहारीपाली, क्षेत्र क्रमांक-13 अनुसूचित जनजाति महिला में चंद्रा सिदार रूढ़ा, क्षेत्र क्रमांक -20 अनारक्षित मुक्त में गिरजा खीरसिंधु मेहेर तोरेसिंहा, क्षेत्र क्रमांक-24 अनुसूचित जाति महिला में रंजीता रत्नाकर बालसी ने नामांकन दाखिल किया है। जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1, 3, 4, 6, 8, 11, 12, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23 और 25 से एक भी नामांकन जमा नहीं हुए हैं।
ग्राम पंचायत सिवनीकला के लिए सरपंच एवं वार्ड पंच के लिए भाजपा प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन रैली निकालकर ग्राम पंचायत सिर्री में बनाए नाम निर्देशन केंद्र पहुंचकर नामांकन दाखिला किया। वरिष्ठ भाजपा नेता टकेश्वर चंद्राकर, पूर्व जनपद सदस्य सुशील साहू, सरपंच प्रत्याशी लता ध्रुव, सरपंच प्रत्याशी लता ध्रुव, पंच प्रत्याशी बालाराम साहू, कुसुम पटेलए,सुषमा साहू, किसन पटेल, ममता सेन, अंकुश चंद्राकर, रेणुका कुर्रे, इंदर आडिल, लीलेश साहू, लछमी निर्मलकर शामिल है।
इसके अलावा सरस साहू, राधिका पटेल, दीपदान साहू, गीता ध्रुव, लोमश कुमार साहू, कृष्ण तारक, सुरेश हिरवानी, गायत्री साहू, दाऊ टकेश्वर चंद्राकर, सुशील साहू, सुरेश तारक टेकराम साहू, दिलेश्वर साहू, कपिक पटेल, बिसौहा बया, काशीराम तारक, बद्रीराम पटेल, डोमन डहरे, पतराम, कुंजीलाल साहू, केजू चंद्राकर, नंद निर्मलकर, भागी निर्मलकर, धनराज निर्मलकर, मोहन साहू, दीपदास साहू, डेहरु राम, केदार तारक समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Published on:
30 Jan 2025 01:09 pm

बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
