
विद्युत विभाग के कर्मचारी को पीट- पीटकर किया लहूलुहान, जेल पहुंचे बदमाश
महासमुंद। Crime News : विद्युत विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट की शिकायत बसना थाने में दर्ज कराई गई है। ग्राम नरसिंगपुर निवासी येशु दास छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बसना शहर में सहायक लाइनमेन के पद पर पदस्थ है। 1 सितम्बर को दोपहर करीब 1 बजे श्याम बिहार कॉलोनी बसना निवासी उपभोक्ता सचिन देवांगन के मीटर जांच के लिए दिए गए आवेदन पर येशु दास अपने वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर जांच प्रतिवेदन बनाने उपभोक्ता के परिसर गया था।
जांच प्रतिवेदन बनाने के बाद येशु ने देखा कि उपभोक्ता का सर्विस केबल वायर जिस विद्युत पोल से आया हुआ था, उसी पोल पर एक विद्युत मीटर जला हुआ दिखाई दिया एवं विद्युत लाइन का डायरेक्ट हुक कर उपयोग करते पाया गया। जिसे पता करने पर उस उपभोक्ता का नाम सरस्वती कैवर्त था। जिन्हें उक्त कार्य की जानकारी देने के लिए बुलाया गया, तब उसका पुत्र अमित कैवर्त आया।
उसे त्रुटियों के संबंध में जानकारी दी गई, लेकिन अमित ने गलतियों को स्वीकार न करते हुए येशु एवं कार्य पर उपस्थित अन्य कर्मचारी दिनेश कर, धनेश सिदार, आकाश अनमोल भोई, राकेश बेहरा, होतेन्द्र सिदार और गगन भोई को गाली-गलौज करने लगा और मारपीट भी की। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अमित कैवर्त के खिलाफ धारा 186, 294, 323, 506 के तहत अपराध कायम किया है।
Published on:
11 Sept 2023 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
