उपरोक्त मांग एक विज्ञप्ति जारी कर प्रभाकर मिश्रा, एसएस. बारिक, एनएन.साहू, अनिक दानी, भूपेन्द्र सलुजा, मोहन साव, सागरचंद पटेल, समारूलाल साहू, एमडी. साव, विजय जगदल्ला, सतीश सेन्दरिया, अशफाक खान ने कहा कि बरगढ़ महासमुंद रायपुर बसना सरायलाली रेलवे लाइन के लिए इस वर्ष बजट में राशि उपलब्ध कराना आवश्यक है। ताकि 50 वर्षों की इस क्षेत्र की जनता की आवश्यक मांग पूरी हो सके।