
लकड़ियां तोड़ने जा रहा हूं कहकर निकला था घर से, दो दिन बाद जंगल में मिली लाश
महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से गावों में सनसनी फैल गई है। पुलिस घटना स्थल पर जांच पड़ताल कर रही और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इसे हत्या मान रही है। पुलिस के अनुसार पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पाएगा।
यह घटना महासमुंद के बुंदेली चौकी क्षेत्र के फटियापाली की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फटियापालीके जंगल में एक व्यक्ति की सड़ी-गड़ी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश को देखने पर ऐसा लग रहा है की युवक की हत्या किया गया हो। सुबह ग्रामीणों ने इस लाश को देखा और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्ती बिहीपारा बुंदेली के भरतू पिता लोधी दीवान (42) के रूप में की है। पुलिस ने बताया की मृतक ४ सितंबर को फुटू और लकड़ी तोडऩे के लिए जंगल की ओर गया था।जिसके बाद यह घर नहीं लौटा। शनिवार की सुबह मृतक के परिजनों को ग्रामीणों ने जंगल में लाश मिलने की सूचना दी। परिजनों को इस घटना की खबर से रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
फ़िलहाल पोल्स अभी शव की जांच पड़ताल कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए पिथौरा चिकित्सालय भेज दिया है। पुलिस ने बताया फिलहाल पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पायेगा।
Updated on:
09 Sept 2018 11:12 am
Published on:
09 Sept 2018 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
