
Medical College in cg ( File Photo - Patrika )
MBBS Seat in CG: नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने महासमुंद मेडिकल कॉलेज को चौथे बैच के लिए 125 सीटों की मान्यता दे दी है। इसके अलावा काउंसिलिंग की तिथि भी जारी कर दी गई है। अब मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी।
सीटों की मान्यता प्राप्त करने के लिए महासमुंद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने एनएमसी के पोर्टल पर ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड किया था। बाद ऑनलाइन ही मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था का परीक्षण किया गया। (Mahasamund News) कमी पाए जाने पर सुधार के निर्देश दिए थे। दरअसल, कॉलेज द्वारा ऑनलाइन भेजी गई जानकारी का मूल्यांकन किया गया। इसके बाद कॉलेज को कारण बताओ नोटिस जारी कर मूल्यांकन के दौरान पाई गई खामियों को उजागर किया। इसमें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिस्तरों की संख्या में कमी, अस्पताल में ओपीडी की संया में कमी आदि का जिक्र किया था।
मेडिकल कॉलेज से कमियों को दूर करने के आश्वासन और विस्तृत कार्ययोजना के आधार पर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 125 एमबीबीएस सीटों का सशर्त नवीनीकरण करने का निर्णय लिया गया। यह भी कहा गया है कि मान्यता संबंधी पत्र जारी होने के बाद चार महीने के भीतर कमियों को दूर कर लिया जाए। इसके बाद एनएमसी ने समीक्षा करेगा। मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अलख राम वर्मा ने बताया कि चौथे बैच के लिए मान्यता मिल गई है। काउंसिलिंग की तिथि भी जारी कर दी गई है।
मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में लगभग 375 छात्र अध्यय कर रहे हैं। 125 नए छात्रों के आने के बाद छात्रों की संख्या में वृद्धि होगी। इधर, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन नए बैच के छात्रों के लिए शहर में हॉस्टल खोज रहा है। हालांकि, शहर के ज्यादातर शासकीय भवन अधिग्रहित किए जा चुके हैं। पिछले साल भी प्रबंधन द्वारा शहर के कई भवनों का अवलोकन हॉस्टल के लिए किया गया था, लेकिन उन भवनों पर बात नहीं बन पाई थी। कॉलेज का खुद का हॉस्टल दिसंबर में बनकर तैयार होगा। वर्तमान में लाइवलीहुड कॉलेज और पॉलिटेक्निक के हॉस्टल में मेडिकल के छात्र रह रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज के अकादमिक भवन के साथ ही हॉस्टल भवन का निर्माण कार्य दिसंबर महीने तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। निर्माण पूर्ण नहीं होने पर जुर्माना लगाने की बात भी कहीं गई है। मेडिकल कॉलेज का अकादमिक भवन आकार ले चुका है, अब इंटीरियर का ही कार्य शेष रह गया है। सात मंजिल के अकादमिक भवन में ग्राउंड लोर पर प्रशासनिक कार्यालय होगा। तीसरे लोर पर सेट्रल लाइब्रेरी और चौथे लोर पर लैब, डेमो रूम बनाने की योजना है। मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य दिसंबर 2023 में प्रारंभ हुआ था। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय 89.19 एकड़ में 325 करोड़ रुपए में बनाया जा रहा है। वर्तमान अकादमिक भवन और हॉस्टल लगभग 40 एकड़ में बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर यूजी हॉस्टल दो मंजिल का है।
मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की रेस 21 जुलाई से शुरू होगी। एनएमसी ने नीट यूजी काउंसिलिंग का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। काउंसलिंग 4 चरण में होगी। ऑल इंडिया लेवल की 18 सीटें हैं। अन्य सीट स्टेट कोटे के तहत निर्धारित की गई हैं। रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान 21 से 28 जुलाई, चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 22 से 28 जुलाई, सीट आवंटन प्रक्रिया 29 से 30 जुलाई, रिजल्ट जारी होने की तारीख 31 जुलाई, रिपोर्टिंग और कॉलेज जॉइनिंग 1 से 6 अगस्त, स्टेट कोटे के तहत 30 जुलाई से प्रवेश प्रारंभ होगा। स्टेट कोटे की काउंसलिंग 30 जुलाई से 6 अगस्त तक चलेगी। पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। हालांकि छत्तीसगढ़ के लिए चिकित्सा शिक्षा संचालनालय शेड्यूल जारी करेगा।
Updated on:
15 Jul 2025 12:36 pm
Published on:
15 Jul 2025 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
