
महोबा. जनपद के संसद में सदन न चलने से नाराज बीजेपी सांसद अब विपक्ष के जोरदार हंगामे को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। देश के विकास की गति को रोकने से नाराज बीजेपी सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने सदर तहसील के अंदर चबूतरे पर बैठकर बीजेपी के देश व्यापी आंदोलन में शामिल हो गए।
देश व्यापी आंदोलन में हुए शामिल
महोबा हमीरपुर तिंदवारी लोकसभा सीट से सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल भी आज बीजेपी के देश व्यापी आंदोलन में शामिल हो गए हैं और धरने पर बैठ गए हैं। बीजेपी सांसद ने सदन के न चलने पर कांग्रेस को दोषी ठहराया है। आरोप है कि देश के ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्नति के शिखर पर जा रहे देश की गति में कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगी दल देश के विकास में रुकावट बन रहे हैं।इस बात को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा देश व्यापी आंदोलन का एलान किया गया है। देश के तमाम राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले के तहसील प्रांगण में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जो नीतियां बननी थी वो भी नहीं बन पाई
इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा सांसद ने कहा है कि विपक्ष के कारण ही इस बार का सत्र नहीं चल पाया है। सत्र का समय बर्बाद हुआ है। देश हित में जो नीतियां बननी थी वो भी नहीं बन पाई इसलिए ये विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
भाजपा कर रही उपवास
योगी सरकार में बैठे लोगों द्वारा इसका पूरा ध्यान रखा गया कि उनकी भी बात सुनी जाए। उन्होंने कहा कि 23 दिन तक विपक्ष ने सदन को चलने नहीं दिया। जिससे कई बिल पास नहीं हो पाए हैं। देश के विकास का इस गतिविधि से बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा है कि इस विषय को देखते हुए भाजपा पूरे देश में उपवास रख रही है।
Published on:
13 Apr 2018 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमहोबा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
