
Demo Pic
महोबा. 16 वर्षीय नाबालिग ने सौतेले पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जनपद में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला उस वक्त सामने आया जब पीड़िता ने मां और भाई के साथ थाने में पहुंचकर आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
पीड़िता ने बताया कि उसकी मां ने दूसरा विवाह किया था। शुरुआत से ही सौतेले पिता की नीयत खराब थी। इससे पहले भी वह कई बार छेड़छाड़ और अश्लीलता कर चुका है, लेकिन एक दिन जब घर पर कोई नहीं था उसने सारी मर्यादाओं को तार-तार कर अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म कर दिया। पीड़िता ने मां और भाई को आपबीती बताई। पुलिस ने तब न तो मुकदमा लिखा और न ही कोई कार्यवाही की। एक वर्ष बाद जब पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया तो आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे भेजा गया।
Published on:
26 Oct 2020 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमहोबा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
