6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक साथ जिलाधिकारी के पास तलाक की गुहार लेकर पहुंची मां-बेटी, जानिए क्या था मामला

महिला उत्पीड़न के अनेक मामले अक्सर अधिकारियों की चौखट पर देखने को मिलते हैं। लेकिन महोबा में एक ऐसा भी मामला सामने आया है जिसमें मां और पुत्री अपने-अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर डीएम की चौखट पर पहुंची हैं और दोनों ही अपने पति से तलाक लेना चाहती हैं।  

2 min read
Google source verification

महोबा

image

Amit Tiwari

Apr 27, 2022

mahoba.jpg

यूपी के महोबा जिले में महिला उत्पीड़न का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक नवविवाहिता पुत्री अपने पति से तंग आकर तलाक मांग रही है। इस दौरान उसकी मां भी अपने पति से तंग आकर न्याय की आस लेकर जिलाधिकारी की चौखट पर पहुंच गईं। दोनों ही रिश्ते में मां-बेटी अपने-अपने पतियों की प्रताड़ना से परेशान है। जिसके बाद वह तलाक के लिए गुहार लगा रही हैं। पीड़िता ने मां के साथ पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाया। इसी के साथ शिकायत कर तलाक दिलाई जाने को लेकर गुहार लगाई।

डीएम के यहां साथ-साथ पहुंची मां-बेटी

जानकारी के मुताबिक महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र के महेवा गांव निवासी नीलम कुशवाहा अपनी मां के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। यहां पर वह प्रार्थनापत्र देने के लिए पहुंची हुई थी। उनका कहना था कि वह पति की प्रताड़ना से तंग आ चुकी हैं। उनसे तलाक के लिए वह लगातार चक्कर लगा रही हैं। इसी बीच उनकी मां ने भी अपने पति से तलाक के लिए गुहार लगाई।

सामूहिक विवाह में हुई थी शादी

नीलम ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में उनका विवाह 11 दिसंबर को कबरई के चंद्रावल रोड पर रहने वाले अयोध्या प्रसाद से हुआ था। उसके बाद से लगातार ससुरालवाले उनसे दहेज की मांग कर रहे हैं।

दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप

उन्हें तीन लाख दहेज की मांग के साथ प्रताड़ित किया जा रहा है। इसी के साथ उन्हें यह भी पता लगा कि उनके पति का किसी और साथ में भी संबंध हैं। इससे वह निराश हुई और थाने पर जाकर शिकायत की। न्याय न मिलने पर उन्होंने पति से तलाक की मंशा बनाई। पीड़िता ने मां के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाया। इसी के साथ शिकायत कर तलाक दिलाई जाने को लेकर गुहार लगाई।

पीड़िता की मां ने भी अपने पति से मांगा तलाक

पीड़िता अपनी मां के साथ पति जगराम कुशवाहा से तलाक दिलाए जाने की मांग को लेकर पहुंची। नीलम बताती हैं कि चार माह पहले ही उनका विवाह हुआ है और वह अब पति के साथ में नहीं रहना चाहती हैं। इसका कारण है कि पति उन्हें लगातार परेशान कर रहा है।