19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result: 12वीं का टॉपर शुभ छापरा ने मॉडल पेपर, मॉक टेस्ट और यूट्यूब से की पढ़ाई

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट के छात्र शुभ छापरा को 97% नंबर मिले। शुभ 12वीं के यूपी टॉपर बने। उन्होंने महोबा जिले का नाम रोशन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
shubh_chabra_.jpg

शुभ महोबा जिले के चरखारी तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं। रिजल्ट के बाद शुभ के परिजनों और जानने वालों एक-दूसरे का मुहं मीठा कराया। क्षेत्र में जश्न का माहौल था। फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। शुभ ने 12वीं में 500 अंकों में से 489 मिले।

शुभ ने माता-पिता और दोस्तों को दिया श्रेय
यूपी बोर्ड इंटर के टॉपर शुभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दोस्तों और गुरुजनों को दिया। उन्होंने बताया कि हमरे पूरे साल पढ़ाई की। आखिरी समय में हमने मेहनत को बढ़ाया। इसका परिणाम हमें मिला है। मॉडल पेपर, मॉक टेस्ट और यूट्यूब से हमने पढ़ाई की। अंतिम समय में हमने 7 से 8 घंटे तक पढ़ाई की। विषयों को समझने के लिए इंटरनेट का सहारा लिया।

सिविल सर्विसेज में जाना चाहते हैं शुभ
शुभ ने बताया, “मैं IAS बनना चाहता हूं। आगे साइंस में पढ़ाई करना चाहता हूं। स्कूली शिक्षा का मेरी सफलता में अहम योगदान रहा है। हमारे स्कूल में जो भी पढ़ाई हुई और जब भी मुझे एक्स्ट्रा क्लासेज की जरूरत महसूस हुई, शिक्षकों ने हमारी सहायता की। इससे विषयों को समझने में मदद मिली।”


शुभ ने बताया, “हमने हमेशा अपना 100% दिया। कभी भी गिवअप नहीं किया। अगर कोई भी परीक्षा को आप बोझ मानेंगे, तभी वह आपको परेशान करेगा। अगर आप उसकी तैयारी करेंगे और बेहतर रणनीति के साथ परीक्षा हॉल में जाएंगे तो आपको सपुल होने से कोई नहीं रोक सकता है।”