
घर में घुसकर युवक की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
महराजगंज. सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा नदुआ बाजार में बीती रात घर में सो रहे एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है। इस बीच एसपी आरपी सिंह व एएसपी आशुतोष शुक्ल ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नदुआ बाजार निवासी शिव कुमार पाण्डेय पुत्र ओमप्रकाश पाण्डेय (30) रोज की तरह सोमवार की रात भी भोजन के उपरान्त घर में सोने चले गये। देर रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस रात में ही शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई। सुबह एसपी आरपी सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और परिजनों से भी जानकारी ली। एसपी ने हत्याकांड के शीघ्र खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस के अलावा क्राईम ब्रांच की टीम को भी लगाया है।
इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने मृतक के पिता ओम प्रकाश पाण्डेय की तहरीर पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रपंच से जुडा प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक लम्बे समय से दिल्ली में रह कर कमाता था। करीब चार साल पहले उसकी शादी हुई थी और एक बच्चा भी था। दिल्ली में रहकर कमाने के दौरान पारिवारिक कारणों से शिवकुमार घर लौट आया और इधर कुछ महीनों से वह घर पर रह कर एक निजी विद्दालय में पढाता था।
इस सबंध में एएसपी आशुतोष शुक्ल का कहना है कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
Published on:
26 Jun 2018 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
