महू

500 के नोटों की गड्डी लहराते हवलदार का वायरल हुआ वीडियो

पुलिस पर रिश्वतखोरी के आरोप लगातार लगते रहते हैं। पुलिसकर्मियों को कई बार रिश्वत लेते धर दबोचा भी गया है। ऐसे कई वीडियो भी वायरल हुए हैं। एमपी के डॉ. आंबेडकर नगर महू में भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक हवलदार नोटों की गड्डी लहरा रहा है।

less than 1 minute read
Aug 26, 2023
हवलदार नोटों की गड्डी लहरा रहा है।

पुलिस पर रिश्वतखोरी के आरोप लगातार लगते रहते हैं। पुलिसकर्मियों को कई बार रिश्वत लेते धर दबोचा भी गया है। ऐसे कई वीडियो भी वायरल हुए हैं। एमपी के डॉ. आंबेडकर नगर महू में भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक हवलदार नोटों की गड्डी लहरा रहा है। एक युवक से 500 के नोटों की गड्डी लेकर लहराते हुए इस हवलदार का वीडियो वायरल हो गया। इस पर सेंट्रल जेल अधीक्षक ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये रुपए रिश्वत के हैं या नहीं।

यह हवलदार डॉ. आंबेडकर नगर महू में तेलीखेड़ा स्थित उप जेल में पदस्थ है। वह सरकारी क्वार्टर में ही रहता है। उसका सरकारी क्वार्टर के भीतर ही 500-500 के नोटों की गड्डी लेते हुए वीडियो सामने आया है।

जानकारी अनुसार जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें हवलदार दिलीप जंगले एक युवक से नोटों की गड्डियां लेते हुए नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद विभाग द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

इस मामले को लेकर शुक्रवार को उप जेल अधीक्षक मनोज चौरसिया जांच और कथन के लिए आए थे लेकिन हवलदार जंगले कथन के लिए नहीं पहुंचा। उसके क्वार्टर पर भी ताला लगा मिला। इसके चलते विभाग ने जंगले को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। अभी ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जो वीडियो सामने आया, वह कब का है।

मामले में सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि वीडियो आने के बाद टीम हवलदार के कथन और जांच के लिए गई थी। काफी इंतजार के बाद भी हवलदार नहीं आया। इस कारण उसे सस्पेंड कर दिया। वहीं रुपयों के लेनदेन और वीडियो के संबंध में जांच चल रही है।

Published on:
26 Aug 2023 12:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर