8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी आफिस के सामने सामूहिक आत्मदाह करने पहुंचे नौ लोग, हाथ से पुलिस कर्मी ने डीजल छीन बचाई जान

मैनपुरी जिले में पुलिस की कार्रवाई से आहत एक परिवार ने एसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया। एसपी आफिस के सामने सामूहिक आत्मदाह करने 9 लोग पहुंच गए। जानिए फिर क्या हुआ।

2 min read
Google source verification
mainpuri news

घटना में परिवार के आठ सदस्य, जिनमें एक बच्चा भी शामिल था डीजल की बॉटल लेकर कार्यालय पहुंचे और अपने ऊपर डीजल डालने लगे। वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत हस्तक्षेप किया और डीजल की बॉटल छीन ली।

एसपी आफिस के सामने क्या हुआ

मैनपुरी जिले में दबंगों पर पुलिस कार्रवाई न होने से आहत एक परिवार के आठ लोगों ने एसपी कार्यालय के बाहर डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की। जानकारी मिलते ही एसपी कार्यालय के बाहर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर दौड़ पड़े और डीजल की बॉटल छीन ली।

क्या है मामला?

यह घटना कुर्रा थाना क्षेत्र के उदनाटांडा गांव से संबंधित है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनके बेटे अजय की हत्या दबंगों ने की थी, लेकिन पुलिस ने इस पर एफआईआर दर्ज नहीं की। परिवार के अनुसार, 15 नवंबर को अजय को खेत में सिंचाई के लिए बुलाया गया था। अगले दिन 16 नवंबर को उसका शव एक पेड़ से लटका मिला। परिवार का कहना है कि अजय को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या की गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या का उल्लेख किया गया।

यह भी पढ़ें: आगरा के ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, CISF और ASI ने पूरा कैंपस घेरा

परिवार का आरोप

परिजनों ने दावा किया कि पुलिस ने दो बार पोस्टमार्टम कराया और आरोपियों से मिल गई, इसलिए कार्रवाई नहीं की जा रही। इसके साथ ही परिवार ने बताया कि 7 बीघा जमीन के विवाद के कारण आरोपियों ने अजय की हत्या की।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी राहुल मिठास ने मौके पर पहुंचकर परिवार को समझाया और उन्हें एसपी विनोद कुमार से मुलाकात कराई। एसपी ने घटना की जांच का आश्वासन देते हुए निर्देश दिए कि पीड़ितों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जाए। एसपी ने एसओ कुर्रा को परिवार की शिकायत पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने परिवार को भरोसा दिलाया है कि उन्हें न्याय मिलेगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।