थानों में सुनाई देगा May I help you Please

अगर आपको थानों में अभद्र भाषा की बजाय May I help you Please सुनाई दे चौंकिएगा मत। 

less than 1 minute read
Jul 03, 2016
mainpuri Police
मैनपुरी।
जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए बेहद नया तरीका इस्तेमाल किया गया है। एसपी देवरंजन ने जिले के हर थाने में रिसेप्शन काउंटर खुलवा दिए हैं। वहीं जनता से भी अपील की है कि हमारे पास बाद में पहले अपनी समस्या थाने के रिसेप्शन काउंटर पर सुनाएं।


तुरंत होगा समस्या का निस्तारण

दरअसल मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने हर थाने व चौकी में एक रिसेप्शन काउंटर बनाने का आदेश दिया है। जिस पर हर थाने के दो पुलिसकर्मी रहेंगे। उनको जन शिकायत अधिकारी का नाम दिया गया है। ये पुलिसकर्मी थाने आने वाले फरियादियों की पूरी शिकायत सुनेंगे और अपने थानेदार को फरियादी की समस्या के बारे में बताएंगे, वहीं उसका निस्तारण भी होगा।


शिकायत की मिलेगी रिसीविंग

जन शिकायत अधिकारियों की वर्दी के ऊपर एक लाल पट्टी पडी होगी जिस पर जिस पर 'जन शिकायत अधिकारी' लिखा होगा। जो आपसे यह नहीं कह सकता कि जाइये इससे मिलिये उससे मिलिये। गौर करने वाली बात यह कि आपकी शिकायत दर्ज होने के बाद जन शिकायत अधिकारी आपको थाने से ही एक पीले रंग की पर्ची की रिसीविंग भी देगा।


इनकी रहेगी जन शिकायत अधिकारी पर निगरानी

और इस पूरी योजना की मॉनीटरिंग थानेदार के अलावा स्थानीय सीओ करेंगे अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक स्वयं इसकी निगरानी करेंगे और हर आने वाली समस्या का निस्तारण कराएंगे।
Published on:
03 Jul 2016 08:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर