
student
मैनपुरी। जनपद के एलाऊ थाना क्षेत्र में मंगलवार को 11वीं की छात्रा को कुछ दबंग युवकों ने मिलकर पेड़ से लटका दिया। इस बीच कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और युवकों को दबोच लिया। पहले तो उनकी जमकर धुनाई की, फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
ये था मामला
सरस्वती इंटर कॉलेज अजीतगंज में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा गांधी जयंती के कार्यक्रम के बाद विद्यालय से लौट रही थी। इसी बीच तीन युवकों ने उसके साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने दूर से युवकों को छात्रा को पीटते हुए देखा। ग्रामीणों का कहना है दबंग युवकों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को पीट पीट कर मार डाला। उसके बाद उसके दुपट्टे से फंदा बनाकर शव को पेड़ पर लटका दिया, ताकि ये मामला आत्महत्या का लगे। लेकिन इस बीच ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आरोपियों को दबोच लिया।
ग्रामीणों ने आरोपी युवकों को जमकर पीटा, लेकिन इस बीच हत्या की सूचना मिलने के बाद एसपी अजय शंकर राय, एएसपी ओमप्रकाश सिंह सहित चार थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मृतका के भाई की तरफ से चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। तीन लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं। एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपियों में शिवम पुत्र राजेन्द्र निवासी नगला बाग थाना कुर्रा, मंगल पुत्र सुभाष चन्द्र और विकास पुत्र प्रमोद यादव निवासी राजलपुर थाना एलाऊ शामिल हैं।
Published on:
03 Oct 2018 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
