मैनेजमेंट मंत्र

फाइनेंशियल मैनेजमेंट में बनाए कॅरियर, कमाएंगे लाखों महीना

Career in Financial Management: वर्तमान में पैसा बेहद कीमती वस्तु हो गई है। ऐसे में प्रोफेशनल डिग्री और डिप्लोमा रखने वाले युवाओं के लिए इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं उपलब्ध हैं।

जयपुरNov 06, 2019 / 06:37 pm

सुनील शर्मा

Career in Financial Management

Career in financial management : वर्तमान में पैसा बेहद कीमती वस्तु हो गई है। साथ ही बढ़ती महंगाई और ई-पेमेंट की सुविधा शुरू होने के बाद व्यक्ति को अपने खर्च का ब्यौरा तरीके से संतुलित बनाना होता है। घर खरीदने से लेकर प्रोपर्टी में निवेश करना, बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा की व्यवस्था, शादी और रिटायमेंट प्लान करने के लिए मुद्राओं को सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है। इन्हीं सबके बीच टैक्स, इंश्योरेंस, इंवेस्टमेंट आदि के लिए भी आपको कुछ सेविंग करनी पड़ती है। इसके लिए आप चाहे तो पूरी प्रक्रिया को समझते हुए फाइनेशियल मैनेजमेंट और मार्केट मैनेजमेंट की क्रिया कलापों को समझने का प्रयास रखें। इस क्षेत्र की बढ़ती मांग को देखते हुए स्कूली स्तर पर भी इस पाठ्यक्रम को लागू कर दिया गया है। ऐसे में प्रोफेशनल डिग्री और डिप्लोमा रखने वाले युवाओं के लिए इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ेः सर्जन, सोल्यूशन आर्किटेक्ट और डेटा साइंटिस्ट… ये हैं हाईएस्ट पेइंग जॉब्स

ये भी पढ़ेः फूड प्रोसेसिंग साइंस और टेक्नोलॉजी में बनाएं कॅरियर

फाइनेंशियल मैनेजमेंट
प्रबंधन की मदद लेकर बिजनेस, संस्थान या वित्तीय उद्देश्यों को करने की क्रिया को फाइनेंशियल मैनेजमेंट कहते हैं। इसके लिए व्यक्ति बतौर फाइनेंशियल कंसल्टेंट, पर्सनल फाइनेंशियल एडवाइजर, फाइनेंशियल स्पेशलिस्ट, रिसर्च एनालिस्ट जैसे पदों पर काम करता है। सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर के रूप में भी काम किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेः कम्प्यूटर कोडिंग में बनाएं कॅरियर, बन सकते हैं करोड़पति

ये भी पढ़ेः कभी बसों में बेचते थे पेन, यूं बन गए करोड़पति, जानें पूरी कहानी

क्षेत्र संबंधी सेवाएं
म्यूचुअल फंड (इक्विटी फंड, डेट इक्विटी फंड आदि), बैंकिंग (इंवेस्टमेंट, प्राइवेट बैंकिंग, कॉमर्शियल), इंश्योरेंस (कई तरह की इंश्योरेंस पॉलिसीज), इंवेस्टमेंट बैंकिंग, कैपिटल मार्केट, बॉन्ड, कमोडिटी (ट्रेडिंग, खरीदना, बेचना, भविष्य बचत), इक्विडिटी (डिपॉजिटिंग सर्विसेज, रिसर्च, ऑनलाइन ट्रेडिंग) आदि वित्तीय प्रबंधन के दौरान ध्यान रखने वाले बिंदु हैं।

ये भी पढ़ेः छोटी सी शॉप से स्टार्ट कर खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस, ये था सीक्रेट

ये भी पढ़ेः बिना मेंटर के ऐसे बनाएं कॅरियर, मिलेगी सफलता

ये भी पढ़ेः इन किताबों में छिपा है करोड़पति बनने का रहस्य, देखें Video

यहां से ले सकते हैं शिक्षा
(1) राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान
(2) डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल स्टडीज, नई दिल्ली
(3) भारतीय प्रबंध संस्थान, अहमदाबाद व कोलकाता
(4) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
(5) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, मुम्बई

ये भी पढ़ेः Google और Facebook दे रहे हैं लाखों कमाने का मौका, जानें डिटेल्स

ये गुण होने चाहिए
फाइनेंशियल मार्केट मैनेजमेंट के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान/ विश्वविद्यालय से एमबीए डिग्री या पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा रखने वालों को शुरुआती स्तर पर वरीयता दी जाती है। प्रोफेशनल में बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल्स, एनालिटिकल स्किल, पूर्वानुमान तकनीकों की बेहतर समझ होने के साथ ही क्रिएटिव होना जरूरी है। प्रथम श्रेणी की एकेडेमिक परफॉर्मेंस के अलावा क्षेत्र में रुचि रखने वालों को इंवेस्टमेंट बैंकिंग के क्षेत्र में अच्छे पैकेज के साथ जॉब ऑफर की जाती है।

Home / Education News / Management Mantra / फाइनेंशियल मैनेजमेंट में बनाए कॅरियर, कमाएंगे लाखों महीना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.