11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनेस करने के लिए फुल हेल्प देती हैं विदेशी यूनिवर्सिटीज, जानिए क्या करना है

वर्तमान में ऐसी कई यूनिवर्सिटीज है जिनका कोर्स करने के बाद आप अपने बिजनेस का नई ग्रोथ दे सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Feb 22, 2019

jobs,artificial intelligence,Education,admission,career courses,education news in hindi,admission Alert,Management course,Harward University,top universities,top colleges,online courses,

education news in hindi, education, career courses, admission, admission alert, jobs, artificial intelligence, harward university, top universities, top colleges, online courses, management course

एजुकेशन और स्टडी के जरिए आप लगातार अपनी बिजनेस स्क्ल्सि को शार्प कर सकते हैं। वर्ल्ड में बिजनेस गुरु के नाम से पहचान रखने वाले बिल गेट्स और वॉरेन बफेट जैसी शख्सियत भी उम्र के करीब 7 दशक पूरा करने के बाद भी आज भी 5-6 घंटे किताबों के साथ बिताते हैं। टेस्ला के फाउंडर इलोन मस्क ने तो सेल्फ स्टडी के सहारे ही वह नॉलेज हासिल की जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल होता है। इसलिए एक एंटरप्रेन्योर के लिए आवश्यक है कि वह एजुकेशन के जरिए अपने आपको लगातार अपडेट करता रहे।

इतिहास गवाह है कि जिसने भी खुद को समय और मांग के अनुसार खुद को बदला है, वही सफल हो पाया है और जो खुद को बदल नहीं पाया याद नहीं रखा गया। हालांकि एंटरप्रेन्योर के लिए किसी रेग्युलर स्कूल या कॉलेज में जाकर पढऩा चुनौती भरा टास्क होगा लेकिन अब दुनिया के बेहतर बिजनेस स्कूलों में शुमार एमआईटी, येल और हार्वर्ड ऐसे एंटरप्रेन्योर के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्सेज लाए हैं, जिसमें वीडियो लेक्चर से लेकर एग्जाम तक की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे कोर्स देश में भी अपनाए जा सकते हैं।

वर्तमान में ऐसी कई यूनिवर्सिटीज है जिनका कोर्स करने के बाद आप अपने बिजनेस का नई ग्रोथ दे सकते हैं। खास तौर पर अमरीकन यूनिवर्सिटीज इन दिनों कई ऐसे ऑनलाइन कोर्सेज चला रही हैं जिन्हें करने के बाद आप न केवल बिजनेस को शानदार तरह से चला सकते हैं वरन चाहे तो किसी बड़ी MNC में भी अच्छे पैकेज की जॉब पा सकते हैं। विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर आप इन यूनिवर्सिटीज के कोर्स कर सकते हैं। या फिर इन्हीं यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट पर जाकर भी आप इन कोर्सेज को ज्वॉइन कर सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण यूनिवर्सिटीज निम्न प्रकार हैं-