scriptWindows 7 और 10 से ज्यादा बढ़िया और फ्री हैं ये ऑपरेटिंग सिस्टम्स | Free laptop operating systems for students-teachers | Patrika News

Windows 7 और 10 से ज्यादा बढ़िया और फ्री हैं ये ऑपरेटिंग सिस्टम्स

locationजयपुरPublished: Jan 15, 2020 12:37:38 pm

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आपको पैसे चुकाने होते हैं। यदि आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के लिए कोई फ्री और सहज ऑपरेटिंग सिस्टम चाहते हैं तो इन टिप्स को ध्यान से पढ़े

laptop, windows operating system, windows 7, windows 10, education news in hindi, education, Linux,

Free Operating System for students, teachers and professionals

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आपको पैसे चुकाने होते हैं। यदि आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के लिए कोई फ्री और सहज ऑपरेटिंग सिस्टम चाहते हैं तो सबसे पहला नाम दिमाग में जो आता है, वह है- लिनक्स। क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा भी कई अन्य फ्री विकल्प आपके पास उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ेः RPSC का कारनामाः -23 अंक लाने वाला बना टीचर, हाईकोर्ट में की अपील

लिनक्स
लिनक्स फ्री है और सभी जगह आसानी से उपलब्ध है। आप यदि विंडोज के विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो लिनक्स मिंट को आजमा सकते हैं। यह काफी आसान है और फिलहाल विंडोज विकल्प के रूप में सबसे लोकप्रिय भी है। इसे डाउनलोड करने का लिंक है-
http://bit.ly/techguru122

क्रोमियम ओएस
गूगल की ओर से बनाया गया यह खास ऑपरेटिंग सिस्टम क्रोमबुक लैपटॉप्स में इस्तेमाल होता है। इसके अलावा आप इसे अलग से भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह लाइटवेट है और ब्राउजिंग, सोशल नेटवर्किंग तथा वर्ड प्रोसेसिंग के लिए बनाया गया है। इसका लिंक है-
http://bit.ly/techguru123

फ्रीबीएसडी
जो लोग सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते हैं उनके लिए यह फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम काम का हो सकता है। देखने में यह लिनक्स डिस्ट्रीब्यूशन की तरह लगता है, लेकिन उससे थोड़ा अलग है। लिंक है-
http://bit.ly/techguru124

फ्रीडोस
यदि आपको एमएस-डोस की प्रोग्रामिंग अच्छी लगती है और आप कंप्यूटर के पुराने दिनों को पसंद करते हैं तो आप फ्रीडोस ऑपरेटिंग सिस्टम को आजमा सकते हैं। लिंक है-
http://bit.ly/techguru125

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो