
startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, education news in hindi, education
अब आप घर बैठे अच्छे टीचर्स से जुड़ सकते हैं और ऑनलाइन एजुकेशन प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में शिक्षा का यह विकल्प काफी मशहूर हो रहा है। अभी ऑनलाइन एजुकेशन का ट्रेंड जोर पकड़ रहा है। कई बड़े स्कूल्स ने इंट्रानेट सिस्टम तैयार किया है, वहीं ऑनलाइन एजुकेशन से जुड़ी कंपनियां जैसे बायजूस, वेदांतू, अनएकेडेमी, टॉपर व अपग्रेड स्टूडेंट्स के लिए कई ऑफर लेकर आ रही हैं।
वे स्टूडेंट्स को अपने प्लेटफॉर्म को फ्री में इस्तेमाल करने, लाइव क्लास और कंटेंट ऑफर कर रही हैं। वहीं कई जगह पर गूगल क्लासरूम, गूगल हैंगआउट, यूट्यूब व वाट्सऐप की मदद से स्टूडेंट्स को ऑनलाइन एजुकेशन उपलब्ध करवाई जा रही हैं। कई एजुटेक फम्र्स अध्यापकों को अपना वीडियो कंटेंट तैयार करने और स्टूडेंट्स को असाइनमेंट देने में मदद कर रही हैं। टीचर्स के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए भी यह तरीका काफी दिलचस्प है, क्योंकि वे किसी भी समय अपनी पढ़ाई ऑनलाइन कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप यूट्यूब तथा अन्य कई ऑनलाइन कोर्सेज चला रही वेबसाइट्स से भी पढ़ाई की जा सकती है। यूट्यूब पर अधिकतर कोर्सेज पूरी तरह फ्री में उपलब्ध हैं, कुछ वेबसाइट्स भी कई कोर्सेज को फ्री में उपलब्ध करवा रही हैं। आप भी उनसे फायदा उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त इन दिनों स्कूल व कॉलेज भी अपने अपने स्तर पर ऑनलाइन कोर्सेज उपलब्ध करवा रहे हैं, जहां से छात्र पढाई कर सकते हैं।
Published on:
01 May 2020 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
