
startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,
काम करते समय आपकी अप्रोच किस तरह की है, इससे ही परिणाम तय होते हैं।
अप्रोच
आपमें चुनौती को समझने, जटिल समस्याओं को सुलझाने, क्रिएटिविटी और क्रिटिकल थिंकिंग जैसे गुण होने चाहिए। इन कामों को किसी मशीन से नहीं करवा सकते। अपने डोमेन की जानकारी इकट्ठी करनी चाहिए और समस्याओं का विश्लेषण करके पता लगाना चाहिए कि नए समाधान कैसे मिल सकते हैं।
सोशल-इमोशनल
अपनी भावनाओं और लोगों को संभालने की कला होनी चाहिए। सिंपल समस्याएं मशीन हल कर सकती हैं, पर जटिल समस्या के लिए टीम की जरूरत होती है। टीम के साथ काम करने के लिए आपको जिम्मेदारी के साथ रिश्तों में निवेश करना पड़ता है। आपको हर व्यक्ति की बात को सुनना पड़ता है।
काम को खत्म करें
काम को शुरू करने के साथ उसे खत्म करना भी जरूरी है। टीम में उस व्यक्ति को महत्व मिलता है, जो परिणाम लेकर आता है। अगर काम को शुरू कर दिया है, पर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि वह किस तरह से खत्म होगा, तो फिर आपका महत्व नहीं है। आपके अंदर अपने काम को पूर्ण करने का जज्बा होना चाहिए।
परिणाम
निर्णयों की क्वॉलिटी से परिणाम तय होते हैं। कई कॉन्सेप्ट्स एक साथ संभालने की कला सीखनी चाहिए। डिसीजन मेकिंग रोल्स में काम करना चाहिए, जहां फेल होने की भी आशंका बनी रहती है। ऐसे में तय कर पाते हैं कि निर्णय क्षमता सही है या नहीं। आपको हमेशा परिणाम आधारित काम करने चाहिए।
Published on:
11 May 2020 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
