
management mantra, success tips in hindi, motivational story in hindi, inspirational story in hindi, education news in hindi, education
देशभर में हुए लॉकडाउन के बीच हर उद्योग अपने काम करने का तरीका बदल रहा है। ऐसे में ऑनलाइन तरीके से जीवन साथी तलाश कराने वाली कंपनियों के काम के तरीकों में भी बदलाव आया है। अब ये कंपनियां वीडियो कॉलिगं और वर्चुअल मीटिंग के जरिए जोड़ों को मिला रही हैं। कंपनी के सर्वे के अनुसार 32 फीसदी लोगों को यह नया तरीका ज्यादा सुविधाजनक और आकर्षक लग रहा है।
सोशल डिस्टेंसिंग से बदल रहा कारोबार
सामाजिक दूरी के कारण कई उपभोक्ताओं के व्यवहार में परिवर्तन हुए हैं, ऑनलाइन मैट्रिमोनी पोर्टल्स के लिए यह सर्वमान्य तरीका बनने वाला है।
बेहतर संवाद करने के बन रहा जरिया
सर्वेक्षण में शामिल 33 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वीडियो कॉलिंग बेहतर संवाद का जरिया है। 18 प्रतिशत ने कहा कि वे यह सुनिश्चित करते हैं कि वे कैमरे पर अच्छा दिखें।
वीडियो कॉलिंग में 60 फीसदी का इजाफा
Published on:
08 May 2020 07:38 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
