
bhawantar
आज बिजनेसमैन शब्द आते ही एक ऐसे शख्स की छवि दिमाग में उभरती है, जिसकी मिलियन डॉलर कंपनी है, वह एक ऐसी जिंदगी जी रहा है, जिसके आप बस सपने ही देखते हैं, उसकी जान-पहचान जाने-माने लोगों से है। ऐसे में जब एक यंग एंटरप्रेन्योर होने के नाते आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके मन बहुत सी आशंकाएं होती हैं। आपको लगता है कि मुझे तो बहुत लंबा रास्ता तय करना है। ऐसे में आप घबरा सकते हैं। इसलिए आपके लिए जानना जरूरी हैं ये कुछ बातें...
डिटरमिनेशन और एंबीशन जरूरी
जब भी आप बिजनेस शुरू करें तो जान लें कि पैसे से भी ज्यादा जरूरी कोई चीज है तो वह है एंबीशन और डिटरमिनेशन। यंग एंटरप्रेन्योर के रूप में आपके सामने कई उतार-चढ़ाव आएंगे। जिन्हें आप इन दो चीजों की बदौलत ही पार कर पाएंगे।
स्टोरीटेलिंग बहुत कुछ है
अपने पर्सनल ब्रांड और अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए आपको स्टोरीटेलिंग का तरीका आना चाहिए। आपकी टारगेट ऑडियंस जितनी यंग होगी, आपके ब्रांड का प्रभाव उतना ही पड़ेगा। आप आज के सक्सेसफुल ब्रांड्स पर नजर दौड़ाएं तो पाएंगे कि उनका हर प्रोडक्ट एक न एक स्टोरी बताता है। यह स्टोरी ही उनकी पहचान है। आप भी एक स्टोरी बनाएं और उसे लोगों तक सही तरीके से पहुंचाने का प्रयास करें।
खोने के लिए कुछ नहीं है
बिजनेस की शुरुआत में बतौर यंग एंटरप्रेन्योर आपके पास अमूमन खोने के लिए कुछ नहीं होता। जब आप रिस्क लेते हैं और देखते हैं कि उनसे आपको फायदा ही होता है तो आप एक नया नियम सीखते हैं कि लोग सपोर्टिव होते हैं और आपकी हर संभव मदद करते हैं। इसलिए कुछ भी खोने का डर मन से निकाल दें। आप कुछ पाने के लिए इस बिजनेस में आए हैं। इसलिए पूरे जोश के साथ काम करें।
Published on:
27 Jun 2018 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
