जयपुरPublished: May 19, 2019 01:25:26 pm
सुनील शर्मा
अवनीश को हाईस्कूल में महज 44.5 प्रतिशत अंक मिले थे।
करीब दो साल पहले बेटी को प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने और उसके साथ मिड डे मील खाने को लेकर चर्चा में आए छत्तीसगढ़ के आइएएस अधिकारी अवनीश कुमार शरण ने फेसबुक पर अपनी माक्र्स शीट साझा की है। अवनीश को हाईस्कूल में महज 44.5 प्रतिशत अंक मिले थे। 10वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हुए एक छात्र की खुदकुशी से व्यथित होकर आइएएस अवनीश ने फेसबुक पर छात्रों से कहा कि आपके भीतर छिपी काबिलियत आगे कई बेहतरीन मौके देगी।