
management mantra, success story, success secrets, motivational story in hindi, inspirational story in hindi, doubting thomas in hindi, how to get success, success tips in hindi
जीवन में हम कई बार सिर्फ इसलिए कामयाब नहीं हो पाते कि हमारे आस-पास नकारात्मक माहौल होता है। किसी एक व्यक्ति की नेगेटिव एनर्जी ही पूरे माहौल को नकारात्मक बना देती है और होते हुए काम भी रूक जाते हैं। बाइबिल में भी डाउटिंग थॉमस की कहानी भी एक ऐसा ही एक उदाहरण है। जीसस के 12 शिष्यों में थॉमस भी एक शिष्य था। कहा जाता है कि जीसस अपने हाथों के स्पर्श मात्र से ही मरीजों को ठीक कर दिया करते थे।
जीसस के सभी शिष्य और उनके आस-पास के लोग जीसस के चमत्कारों में विश्वास करते थे और उनके प्रति श्रद्धा रखते थे परन्तु थॉमस उनके हर चमत्कार पर संदेह करता था। थॉमस का मानना था कि आखिर कैसे कोई चमत्कार हो सकता है, कोई भी बीमार कैसे हाथों के स्पर्श मात्र से सही हो सकता है? एक बार की बात है कि जीसस एक मरीज को अपने हाथों के स्पर्श से निरोगी बनाने का प्रयास कर रहे थे परन्तु ऐसा हो नहीं पा रहा था।
काफी प्रयासों के बाद भी जब जीसस उसे सही नहीं कर पाए तब उन्होंने चिंतन किया कि आखिर माजरा क्या है। उन्हें कमरे के ही एक कोने में थॉमस बैठा दिखाई दिया। उन्होंने उसे बाहर भेज दिया और फिर मरीज के शरीर पर हाथ फेरा और देखते ही देखते मरीज बिल्कुल सही हो गया। पूछे जाने पर जीसस ने कहा कि थॉमस की नकारात्मक सोच ही चमत्कार को होने से रोक रही थी। जैसे ही माहौल से नकारात्मकता दूर हुई, चमत्कार घटित हो गया।
इस उदाहरण से यह साबित होता है कि कामयाबी पाने के लिए न केवल अनुभव, ज्ञान और मेहनत की जरूरत होती है वरन सकारात्मक सोच भी आवश्यक है। सकारात्मक सोच के बिना हम जीवन में कभी कामयाबी नहीं पा सकते, इसलिए सदैव खुद को सकारात्मक बनाए रखें।
Published on:
12 Oct 2018 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
