script13 साल की उम्र में एक आइडिया ने बना दिया करोड़पति, जानें पूरी कहानी | Motivational story of paper n parcel tilak mehta in hindi | Patrika News

13 साल की उम्र में एक आइडिया ने बना दिया करोड़पति, जानें पूरी कहानी

locationजयपुरPublished: May 01, 2019 05:54:29 pm

एक वर्ष के भीतर उनकी मुम्बई में 24 घंटे के भीतर सबसे सस्ती कूरियर सर्विस देने वाली टॉप कंपनी बन गई है।

startups,success mantra,start up,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,azim premji biography,tilak mehta,

startups,success mantra,start up,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,azim premji biography,tilak mehta

इंडियन पेरेंट्स को बच्चों के प्रति अपनी सोच में बदलाव लाने की जरुरत है। बच्चा यदि छोटी उम्र में शिक्षा के अलावा कुछ और करने की इच्छा जता रहा है तो उसे प्रोत्साहित करें न कि उस पर क्लास में फस्र्ट आने का दबाव बनाएं। यह कहना है लाखों एंटरप्रेन्योर्स के लिए रोल मॉडल बन चुके 13 वर्ष के तिलक मेहता के पिता विशाल मेहता का। पेपर एंड पार्सल कंपनी के फाउंडर 13 वर्षीय तिलक को हाल ही इंडिया मैरीटाइम अवाड्र्स में युवा उद्यमी के अवार्ड से नवाजा गया है। आज करीब एक वर्ष के भीतर उनकी मुम्बई में 24 घंटे के भीतर सबसे सस्ती कूरियर सर्विस देने वाली टॉप कंपनी बन गई है।

ऐसे आया तिलक को आइडिया
मुम्बई के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे 13 वर्षीय तिलक आठवीं कक्षा के छात्र हैं। बीते वर्ष एक दिन अंकल के घर किसी काम से गए थे लेकिन वहां अपनी स्कूल की किताबें भूल आए। अगले दिन उनका टेस्ट था। उन्होंने पिता से पूछा कि क्या कोई ऐसी कूरियर कंपनी है, जो एक दिन में उनकी किताबें उन तक पहुंचा दें। वे और उनके पिता ऐसी कोई कंपनी नहीं ढूंढ सके। यहीं से उन्हें 24 घंटे में कूरियर डिलीवर करने वाली कंपनी का आइडिया आया।

बैंकर अंकल ने की तिलक की मदद
तिलक के आइडिया को मूर्त रुप देने में उनके अंकल घनश्याम पारेख का भी खास योगदान रहा। पेशे से बैंकर घनश्याम ने तिलक को फाइनेंशियली सपोर्ट किया। तिलक अपनी स्टडीज को लेकर भी गंभीर है। इसके लिए उन्हें स्कूल का भी साथ मिलता है। महाराष्ट्र के सीएम से लेकर बॉलीवुड के कई सेलीब्रिटीज तक उनकी तारीफ कर चुके हैं। पेपर एंड पार्सल्स तीन किलो तक का पार्सल एक ही दिन में डिलीवर करती है।

डब्बेवालों से मिला शानदार सहयोग
पेपर एंड पार्सल्स के लॉन्च से पहले करीब आठ महीने तक तिलक मुम्बई में कूरियर पर्सन्स के नेटवर्क के बारे में रिसर्च करते रहे। उन्हें इस दौरान आइडिया आया कि मुम्बई में डब्बेवालों के अलावा किसी और की इतनी फास्ट सर्विस नहीं है। उनकी कंपनी के साथ आज 300 डब्बेवाले जुड़े हुए हैं। तिलक मेहता का कहना है कि उनका लक्ष्य वर्ष 2020 तक कंपनी का टर्नओवर 100 करोड़ रुपए करना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो