10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां झाड़ु लगाने की भी लगती है बोली, बदले में मिलते हैं “सोना-चांदी”

इस काम को करने वाले लोगों को नियारगर कहा जाता है। बहुत से लोग घर के बाहर बह रही नालियों में भी पानी को छानकर कचरा एकट्ठा करते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Apr 02, 2019

jobs,Education,language,startup,Govt Jobs,jobs for 10th pass,start up,Management Mantra,career courses,learn english,Jobs abroad,education news in hindi,career tips in hindi,jobs in hindi,translator,business tips in hindi,govt jobs in hindi,govt jobs 2019,

jobs,Education,language,startup,Govt Jobs,jobs for 10th pass,start up,Management Mantra,career courses,learn english,Jobs abroad,education news in hindi,career tips in hindi,jobs in hindi,translator,business tips in hindi,govt jobs in hindi,govt jobs 2019,

आपने जमीन से सोना-चांदी निकलने की बात तो सुनी होगी, लेकिन देश के कुछ बड़े शहरों में कई गलियां (या जगहें) ऐसी भी होती हैं जहां का कचरा व मिट्टी भी बेशकीमती होता है। यही नहीं, इस गली की मिट्टी व कचरा निकालने के लिए भी बोली लगती है। इस कचरे की कीमतें भी इतनी अधिक होती है कि सुनकर आप अपनी सुध-बुध खो सकते हैं।

ये भी पढ़ेः 12वीं पास वालों के लिए ये हैं शानदार कॅरियर, बरसेगा पैसा, होंगे मालामाल

ये भी पढ़ेः अगर आजमाएंगे ये टिप्स तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता

शायद आप नहीं जानते होंगे परन्तु पुराने समय में भारत के कुछ शहरों में सर्राफा बाजार बनाए गए थे, जो आज भी है। यहां नालियों में व सडक़ों पर गिरी मिट्टी को एकत्र कर कुछ परिवार इसमें से सोना-चांदी तक निकाल लेते हैं। दरअसल, सुनार जब काम करते हैं, तो सोने-चांदी की घिसाई व कटाई के दौरान बारीक कण बिखर जाते हैं। दुकानों की सफाई करते समय नालियों में तथा सडक़ों पर बिखर जाते हैं। कुछ परिवार बरसों से इस मिट्टी में से सोना-चांदी निकालते हैं।

ये भी पढ़ेः 4 मंत्र जो बदल देंगे आपकी तकदीर, बिजनेस में होगा जबरदस्त फायदा

ये भी पढ़ेः Kenny Troutt जिन्होंने तय किया सड़क से महल तक का सफर, जानिए उनके सक्सेस सीक्रेट्स

पहुंच जाते हैं सुबह 5 बजे
ये लोग अलसवेरे जेवरात बनाने वालों की दुकानों के बाहर से मिट्टी एकत्र करते हैं। पिछले कई दशको से ऐसा काम करने वाले एक परिवार ने बताया कि वे कचरे में निकले धातु के कणों को तेजाब की भट्टी में तपाकर सोने और चांदी की अलग-अलग डली बना लेते हैं। इस काम को करने वाले लोगों को नियारगर कहा जाता है। बहुत से लोग घर के बाहर बह रही नालियों में भी पानी को छानकर कचरा एकट्ठा करते हैं और उसमें से सोना-चांदी निकालने का काम करते हैं।

ये भी पढ़ेः ऑफिस में आजमाएं ये टिप्स तो साथी मानेंगे आपका लोहा

कचरा देख बताते हैं राशि
सर्राफा व्यापारी जसवंत सोनी ने बताया कि नियारगर कचरा देखकर राशि तय करते हैं। यदि किसी छोटी-मोटी दुकान का सालभर का कचरा हो तो ही 25 से 30 हजार रुपए मिल जाते हैं। कई बार एक से अधिक नियारगर होने पर दुकान के कचरे व मिट्टी की बोली भी लगती है।