scriptऑनलाइन पढ़ाई में मदद करेंगे ये ऑनलाइन टूल्स | Online tools for online study, know few tips in hindi | Patrika News
मैनेजमेंट मंत्र

ऑनलाइन पढ़ाई में मदद करेंगे ये ऑनलाइन टूल्स

तकनीक का इस्तेमाल कर घर बैठे ही क्लास का आयोजन हो सकता है। जानिए कुछ खास फ्री टूल्स-

Aug 23, 2020 / 08:40 am

सुनील शर्मा

शाम के वक्त ही बच्चे कर पाते हैं ऑनलाइन पढ़ाई

शाम के वक्त ही बच्चे कर पाते हैं ऑनलाइन पढ़ाई

तकनीक का इस्तेमाल कर घर बैठे ही क्लास का आयोजन हो सकता है। जानिए कुछ खास फ्री टूल्स-

गूगल क्लासरूम
यह फ्री वेब सर्विस पेपरलैस तरीके से स्टूडेंट्स को असाइनमेंट्स देती है। इस सर्विस से स्टूडेंट्स और टीचर आपस में जुड़े रह सकते हैं।
https://bit.ly/techguru168

ये भी पढ़ेः 100 वर्ष पुराने तरीके से दूर कर रहे गरीबी, एक दिन में कमाते हैं लाखों-करोड़ों

एडमोडो
इससे टीचर्स असाइनमेंट, क्विज या दूसरी एक्टीविटीज के लिए स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के साथ ऑनलाइन संपर्क में रह सकते हैं।
https://bit.ly/techguru169

कोर्सेले
इसके क्लाउड लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम से कोई भी कोर्स मल्टीमीडिया पर बनाकर उसे अपने स्टूडेंट्स के साथ शेयर किया जा सकता है।
https://bit.ly/techguru170

Home / Education News / Management Mantra / ऑनलाइन पढ़ाई में मदद करेंगे ये ऑनलाइन टूल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो