19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूनिक क्रिकेट अकादमी ने जीती प्रतियोगिता

अंर्तजिला अण्डर 15 क्रिकेट प्रतियोगिता सीरिज 3-0 से जीती

2 min read
Google source verification

image

vikram ahirwar

May 09, 2016

Cricket

Cricket


मन्दसौर। तहसील क्रिकेट एसोसिऐशन मल्हारगढ़ द्वारा पिपलियामंडी के जिन मैदान में आयोजित हो रही अंर्तजिला अंडर 15 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंदसौर की यूनिक क्रिकेट अकादमी ने 3-0 से सीरिज जीती। इसी प्रकार वात्सल्य स्कूल ग्राउण्ड पर यूनिक क्रिकेट अकादमी व वात्सल्य क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। जिसमें यूनिक क्रिकेट अकादमी ने 71 रन से जीत दर्ज की।


प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महेन्द्रसिंह कालूखेड़ा, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश काला, उपाध्यक्ष मनोज जैन, मोहम्मद खलील शेख, तहसील क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीपसिंह राठौर ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।


यूनिक क्रिकेट अकादमी के कोच नवीन खोखर ने बताया कि पिपलियामंडी में यूनिक क्रिकेट अकादमी ने 3 मैच खेले और तीनों में ही जीत दर्ज कर सीरिज में 3-0 से अपने नाम की। इस प्रतियोगिता में फायनल मुकाबला यूनिक क्रिकेट अकादमी और पिपलिया क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ। जिसमें पिपलिया क्रिकेट अकादमी ने पहले खेलते हुए 17 ओवर में 96 रन पर ही आल आउट हो गई। यूनिक क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज ललित संगतानी ने 4 विकेट, करण शर्मा ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पिपलिया क्रिकेट अकादमी ने 14 ओवर में 3 विकेट खोकर 97 रन बना लिए और 7 विकेट से जीत दर्ज की। संस्कार सिंह ने 30 बाल पर 13 चौकों की मदद से 6 0 रन तथा ललित संगतानी ने नाबाद 15 रनों का अहम योगदान दिया। संस्कारसिंह को उपस्थिति अतिथियों के द्वारा मैन ऑफ द मैच दिया तथा विजय हुई टीम यूनिक क्रिकेट अकादमी को ट्राफी प्रदान की।


इसी प्रकार समर कैम्प के दौरान आयोजित हो रहे अंडर 14 क्रिकेट मैच प्रतियोगिता के अन्तर्गत वात्सल्य स्कूल में हुए मैच में यूनिक क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। यूनिक क्रिकेट अकादमी निर्धारित 20 ओवर में 115 रन बनाएं। निखिल सोनी ने 20 रन, दिपेश व रोनक ने 15-15 रन का योगदान दिया। जवाब में वात्सल्य क्रिकेट अकादमी 9 ओवर 4 बॉल में 44 रन पर ही आल ऑउट हो गई। यूनिक क्रिकेट अकादमी के निखिल सोनी ने 4, आदित्य दशोरा ने 3 और दिपेश ने 2 विकेट लिए। निखिल सोनी को आल राउण्डर प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया।