विशेषज्ञों के अनुसार कवि कालिदास ने अपनी काव्य रचना मेघदूतं में दशपुर का उल्लेख किया है। दशपुर का सौंदर्य, प्राकृतिक रचना सहित प्राचीन काल में मौजूद खूबियां भी बताईं गई हैं। प्राचीन शहर होने की वजह से ये इतिहासकारों के लिए शोध का विषय भी रहा है। प्रारंभ में इसका नाम दशार्ण था।