
Share market closed at green mark, Sensex close to 48400 points
नई दिल्ली। देश की आईटी कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजे और शेयरों के बायबैक की खबरों के अलावा ट्रंप द्वारा एविएशन सेक्टर को राहत पैकेज देने के समर्थन के ट्वीट के बाद आई विदेशी बाजारों में तेजी के कारण भारतीय शेयर बाजार 25 फरवरी के बाद 40 हजार के आंकड़े को पार करने में सफल हुआ है। वहीं निफ्टी 50 11860 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो अगर तेजी ऐसे ही जारी रही तो शुक्रवार को निफ्टी भी 12 हजार अंकों को पार सकती है। वास्तव में आईटी कंपनी के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर आने की वजह से शेयरों मेें करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर विप्रो द्वारा शेयरों के बायबैक की खबरों से 6 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। जिसकी वजह से शेयर बाजार में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।
शेयर बाजार हुआ 40 हजारी
कोरोना वायरस के असर को पीछे छोड़ते हुए भारतीय शेयर बाजार ने 226 दिनों के बाद 40 हजार के स्तर पर पहुंचा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंच का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 453 अंकों की तेजी के साथ 40,333 अंकों पर कारोबार कर रहा है। आखिरी बार सेंसेक्स 40 हजार के स्तर पर 25 फरवरी को देखने को मिला था। उस दिन बाजार 40281 अंकों पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 125 अंकों की तेजी के साथ 11864 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी के बाद निफ्टी के 12 हजार के स्तर छूने के आसार है।
आईटी सेक्टर में जबरदस्त तेजी
आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी आने की वजह से आज आईटी सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। सेक्टर आज 539.48 अंकों की तेजी के साथ भाग रहा है। वहीं बीएसई टेक में भी 226.01 अंकांं की बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 143.71 और 185.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई ऑटो 99.91, कैपिटल गुड्स 50.65, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 62.46, बीएसई एफएमसीजी 40.55, बीएसई हेल्थकेयर 88.24, बीएसई मेटल 17.60, तेल और गैस 42.95, बीएसई पीएसयू 23.94, बीएसई स्मॉल कैप 54.21, बीएसई मिड-कैप 52.37 और सीएनएक्स मिडकैप 75.60 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में टॉप गेनर्स की लिस्ट में आज टेक और आईटी कंपनियों के शेयरों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। विप्रो, एचसीएल और टीसीएस के शेयरों में करीब 5 फीसदी की देखने को मिल रही है। इंफोसिस के शेयरों में 4 फीसदी और टेक महिंद्रा के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो गेल के शेयर 2.48 फीसदी, ओएनजीसी, कोल इंडिया 1.14 फीसदी, आईटीसी और टाइटन के शेयरों में करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।
Updated on:
08 Oct 2020 10:06 am
Published on:
08 Oct 2020 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
