
After LPG, PNG can be blow to common man, this charge may doubling
नई दिल्ली। जहां एक ओर एलपीजी गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder Price ) की कीमत में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर अब पीएनजी कैनेक्शन ( PNG Connection ) से जुड़े चार्ज को दोगुना करने की तैयारी की जा रही है। वास्तव में पीएनजीआरबी ( PNGRB ) ने घरेलू पीएनजी कनेक्शन ( PNG Connection Charge ) के लिए चार्ज के रूप में दोगुना रुपया वसूला जाएगा। जो रकम पहले 5 हजार रुपए थी, अब 10 हजार रुपए करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए तीन ऑप्शन भी तैयार किए गए हैं, अगर कोई 10 हजार रुपए कनेक्शन चार्ज के तौर देता है तो कंपनी को ब्याज का भी भुगतान करना होगा। वहीं जो कस्टमर स्मार्ट मीटर ( Smart Meter ), प्री पेड कार्ड ( Pre paid card ) या दूसरी सुविएधाएं ऑप्ट नहीं करना चाहते हैं तो उन्हें 5 हजार रुपए का रिफंडेबल अमाउंट में कनेक्शन मिल जाएगा। नए विकल्पों पर 27 जुलाई तक सभी पक्षों की रायशुमारी भी मांगी गई है।
ऐसे करें आवदेन
- पीएनजी कनेक्शन आवेदन करने के लिए ग्रीन गैस लिमिटेड की वेबसाइट (www.gglonline.net) पर जाना होगा।
- नाम, पता, फोन नंबर, ईमेल आईडी आदि जैसी कुछ जानकारियां जैसे भरनी होंगी।
- पहचान पत्र और आवास प्रमाणपत्र यानी बिजली का बिल या हाउस टैक्स रसीद की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
- जांच के बाद आवेदनकर्ता के मोबाइल और ईमेल आईडी पर भुगतान का एक लिंक शेयर होगा।
ऐसे करें ऑनलाइन भुगतान
- पीएनजी बिल भी अब ऑनलाइन भरा जा सकेगा।
- ग्रीन गैस का भारत बिल पेमेंट सिस्टम के साथ कांट्रैक्ट हुआ है।
- अब इंटरनेट बैंकिंग, पेमेंट वॉलेट या फिर यूपीआई ऐप से भुगतान हो पाएगा।
- कंपनी की वेबसाइट पर जाकर कंज्यूमर पिछले गैस बिल की कॉपी डाउनलोड कर पाएगा।
Updated on:
02 Jul 2020 11:24 am
Published on:
02 Jul 2020 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
