
best chance to earn, Lakshmi Organics IPO to open on March 15
नई दिल्ली। अब आप लोगों के पास कुछ ही दिनों में कमाई करने का बेहतरीन मौका आने वाला है। लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स का आईपीओ 15 मार्च को खुलेगा। जिसमें आप 17 मार्च तक निवेश कर खूब कमाई करने की संभावनाएं तलाश सकते हैं। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड भी तय कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार इस आईपीओ के लिए 300 करोड़ रुपए के ताजा शेयर जारी होंगे। वहीं प्रमोटर्स येलो स्टोन ट्रस्ट द्वारा 300 करोड़ के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए होगी।
आईपीओ की खास बातें
- आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 129-130 रुपए तय किया गया है।
- आईपीओ के लॉट साइज 115 शेयरों का है।
- मतलब 130 रुपए के हिसाब से निवेशक को आईपीओ में 14950 रुपए लगाना जरूरी होगा।
- प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के बाद कंपनी के इश्यू का साइज 800 करोड़ रुपए से कम होकर 600 करोड़ रुपए हुआ।
- प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के माध्यम से कंपनी पहले ही जुटा चुकी है 200 करोड़ रुपउ।
- फ्रेश इश्यू का साइज 500 करोड़ रुपए से कम होकर 300 करोड़ रुपए पर आया।
येलोस्टोन फाइन केमिकल में फंड का इस्तेमाल
कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाए गए रुपयों का यूज सहयोगी यूनिट येलोस्टोन फाइन केमिकल में करेगी। इसके अलावा कंपनी फंड का कुछ भाग वर्किंग कैपिटल और मैन्युफैक्चरिंग में भी करेगी। आपको बता दें कि लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स एथाइल एसेटेट मार्केट में देश की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चर कंपनियों में से एक है। भारत के एथाइल एसेटेट मार्केट में कंपनी की हिस्सेदारी करीब 30 फीसदी के करीब है। वाईसीपीएल का अधिग्रहण करने के बाद कंपनी के मार्केट शेयर में और इजाफा हो जाएगा। भारत में डिकटेन डेरिवेटिव्स बनाने वाली यह इकलौती कंपनी है। यह कंपनी चीन, नीदरलैंड्स, रूस, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और अमरीका जैसे 30 देशों में फैली हुई है।
Updated on:
09 Mar 2021 02:27 pm
Published on:
09 Mar 2021 02:22 pm

बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
