
नई दिल्ली। बहुत जल्द ही आपकी फेवरेट कोल्डड्रिंक कंपनी कोका कोला आपके लिए अल्कोहॉलिक ड्रिंक पेश करने वाली है। अपने 125 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा की कोका कोला कोल्ड्रड्रिंक के अलावा किसी अल्कोहॉलिक पेय पदार्थ को अपने ग्राहकों के लिए पेश करेगी। कोका कोला ने फैसला लिया है कि सबसे पहले इस ड्रिंक को जापान में लॉन्च किया जाएगा। ये ड्रिंक जापान में एक ऐसे ही डिं्रक के जैसे ही होगा जिसका नाम चू-ही है। कोका कोला दुनिया की सबसे बड़ी कोल्डड्रिंक उत्पादक कंपनी में से एक है, जिसे करीब दुनियाभर के 200 देशों में बेचा जाता है। कोका कोला का लुत्फ प्रतिदिन 1.8 बिलियन लोग उठाते हैं।
कुछ ऐसा होगा कोका कोला का नया ड्रिंक
कोका कोला अपने इस नए ड्रिंक में 3 से 8 फीसदी अल्कोहॉल कंटेंट मिलाएगी। हालांकि कंपनी ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आखिर इस ड्रिंक में अल्कोहल की मात्रा होगा। शुरुआती दौर में इसे जापान मेंं लॉन्च करने के बाद से दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के अनुसार इस ड्रिंक बीयर जैसा होगा। ये ड्रिंक अंगूर, स्ट्रॉबेरी, कीवी, और व्हाइट पीच के फ्लेवर में उपलब्ध होगा जिसे कैन में बेचा जाएगा। जापान में बीयर पीने वाली महिलाओं के बीच इस तरह काफी लोकप्रिय है और यही कारण है कि कोका कोला ने अपने इस ड्रिंक को सबसे पहले जापान के बाजार में उतारने का फैसला लिया है।
पहले भी पेश कर चुका है कई इनोवेटिव प्रोडक्ट्स
आपको बता दें कि कोका कोला लगातार अपने प्रोडक्ट में इनोवेशन करता रहता है। कोका कोला ने अभी कुछ साल पहले ही डायट कोक को पेश किया था जिसका ग्राहकों में काफी क्रेज था। कोका कोला ने अपने दूसरे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स में कैफिन फ्री कोक, कोका कोला जीरो शुगर और कोका कोला चेरी जैसे प्रोडक्ट्स पेश कर चुकी है। अब अल्कोहॉलिक कंटेंट के साथ कोका कोला अपने 125 सालों के इतिहास में एक नया अध्याय जोडऩे वाला है। आपको बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफे को भी कोल्ड ड्रिंक में कोका कोला पहली पसंद है। वो अपने फर्म बर्कशायर हैथवे के जरिए कंपनी में एक बड़ी हिस्सेदारी भी रखते हैं।
Published on:
08 Mar 2018 01:22 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
